ताज़ा खबरेंभारत की खबरें

PM Modi In Gujarat Visit : PM मोदी आज पांच AIIMS समेत देश को देंगे 52, 250 करोड़ रुपए से ज्यादा की सौगात, गुजरात में सुदर्शन सेतु का किया उद्घाटन

नरेंद्र मोदी अपने गृहराज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं।आज (रविवार) को सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केबल ब्रिज सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया। इसके साथ हि वह आज देश को पांच AIIMS सहित 52,250 करोड़ रुपए से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात देंगे।

नरेंद्र मोदी ने द्वारका में बने देश के सबसे लंबे केबल आधारित ब्रिज सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया। वह इसके बाद बेट द्वारका जी मंदिर भी गए। वहां पर उन्होंने पूजा- अर्चना की गुजरात के ओखा और बेयट द्वारका द्वीप को जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु का निर्माण 979 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। इस 2.3 किलोमीटर लंबे पुल की आधारशिला नरेंद्र मोदी ने साल 2017 अक्टूबर में रखी थी।

चार लेन वाले 27. 20 मीटर चौड़े पुल के दोनों तरफ 2.50 मीटर चौड़े फुटपाथ है। स्कूल में भागवत गीता के श्लोकों और भगवान कृष्ण के चित्रों से सुसज्जित एक पैदल पथ है। इसके साथ ही सौर पैनल भी है, जिनकी क्षमता एक मेगा वाट बिजली उत्पादन की है। इस सेतु से वाहनों की आवाजाही और सुगम होगी। द्वारका एवं बेट द्वारका मार्ग के बीच यात्रा करने वाले श्रद्धालु के समय में काफी कमी करेगा।

पीएम नरेंद्र मोदी आज दोपहर में गुजरात के राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पंजाब के बठिडा, up के रायबरेली, पश्चिम बंगाल के कल्याणी और आंध्र प्रदेश के मंगला गिरी aiims का उद्घाटन करेंगे। 6,315.2 करोड़ रुपए के अनुमानित प्रोजेक्ट के साथ इन पांच नए aiims में 4030 बेड और 500 मेडिकल सीटें होंगी।

. 300 मेगा वाट की भुज-||सौर उर्जा परियोजना।

. ग्रिड से जुड़ी 600 मेगावाट की सौर पीवी बिजली परियोजना।

. खावडा सौर उर्जा परियोजना।

. 200 मेगावाट की दयापुर- इल पवन ऊर्जा परियोजना।

नरेंद्र मोदी 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 11,,500 करोड़ रुपए से अधिक की 200 स्वास्थ्य देखभाल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। वह नई मूद्रा- पानीपत पाइपलाइन परियोजना की नींव भी रखेंगे।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती