शेखपुरा न्यूज़

CPI Sheikhpura : राष्ट्रीय व्यापी आम हड़ताल के समर्थन करने का फैसला, CPI की जिला परिषद की बैठक में लिया निर्णय, हड़ताल के दिन 16 फरवरी को शहर में प्रतिरोध मार्च निकालने की तैयारी

शेखपुरा । सीपीआई के जिला परिषद की बैठक शनिवार को जिला पार्टी कार्यालय कार्यानंद शर्मा भवन में पार्टी नेता रमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 16 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्रीय श्रमिक संगठन के आवाहन पर राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का सीपीआई समर्थन करेगी।

Advertisement
CPI Sheikhpura : राष्ट्रीय व्यापी आम हड़ताल के समर्थन करने का फैसला, CPI की जिला परिषद की बैठक में लिया निर्णय, हड़ताल के दिन 16 फरवरी को शहर में प्रतिरोध मार्च निकालने की तैयारी
16 फरवरी को शहर में प्रतिरोध मार्च निकालने की तैयारी

साथ ही उक्त तिथि को सीपीआई कार्यालय से शहर में विशाल प्रतिरोध मार्च निकाली जाएगी । जिसमें आशा कर्मी, आंगनबाड़ी, रसोईया, ग्राम सहायक और सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी रोजगार और नौकरियों में न्यूनतम मजदूरी 26,000 रुपए प्रति माह करने, मनरेगा में 200 दिन काम एवं मजदूरी दर 600 रूपए रोजाना करने, गांव में कृषि संबंधी खद्धान प्रसंस्करण तथा अन्य उद्योगों का विकास हो, जो कारपोरेट पूंजी से मुक्त करने, पुरानी पेंशन स्कीम पुनः बहाल करने, सभी किसानों को सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य लागत से डेढ़ गुना देने की सुनिश्चित करने, सभी किसानों और मजदूरों को कर्ज मुक्त करने, खाध सब्सिडी बहाल करने एवं बढ़े हुए दाम वापस लेने समेत अन्य मांग सरकार से की जाएगी।

इन्ही मांगों को लेकर 16 फरवरी को शेखपुरा के सड़क पर प्रतिरोध मार्च निकाली जाएगी। साथ ही राष्ट्र व्यापी आंदोलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सीपीआई के जिलामंत्री प्रभात कुमार पांडेय ने कहा कि आगामी 16 फरवरी को राष्ट्र व्यापी आम हड़ताल को सीपीआई शेखपुरा जिला परिषद समर्थन करती है एवं पार्टी कार्यकर्ता गण बड़ी संख्या में किसान-मजदूर, छात्र-नौजवान, महिलाऐं सड़क पर उतारने की तैयारी शुरू कर दें।बैठक में सहायक जिला सचिव गुलेशवर यादव, धर्मराज कुमार, चंद्र भूषण प्रसाद, शिवालक सिंह, कैलाश दास, निधीश कुमार गोलू, जीशान रिजवी, विजय यादव, धूरी पासवान, राम गुलाम रविदास, जयराम मांझी सहित तमाम जिला परिषद सदस्य उपस्थित थे।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती