शेखपुरा न्यूज़

महिला की गोद से बच्चा छीनकर भाग रहे युवक को नागरिकों ने खदेड़कर धर दबोचा,पकड़ने के बाद जमकर की पिटाई

शेखपुरा। सोमवार को शहर के पटेल चौक स्थित सदर अस्पताल के सामने उस समय अफरा तफरी मच गई। जब एक अज्ञात लगभग 26 वर्षीय युवक ने एक महिला की गोद से उसके 1 साल उम्र के बालक को छीनकर सामने एक गली में घुसकर भागने लगा। बालक को गोद से छीनकर भागने के दौरान महिला द्वारा शोर मचाए जाने के क्रम में वहां पर लोगो की भीड़ जमा हो गई।

महिला की गोद से बच्चा छीनकर भाग रहे युवक को नागरिकों ने खदेड़कर धर दबोचा,पकड़ने के बाद जमकर की पिटाई
बच्चा छीनकर भाग रहे युवक को नागरिकों ने खदेड़कर धर दबोचा

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को ली अपने कब्जे में

मौके पर पहुंचे लोग बच्चा चुरा कर भाग रहे युवक को खदेड़कर सदर अस्पताल के सामने वाली गली से बच्चा के साथ धर दबोचा। युवक को को आक्रोशित भीड़ ने पकड़कर उसकी जमकर पिटाई करने लगी। इस घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल से महज कुछ ही दूरी पर अवस्थित नगर थाना की एक पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंचकर युवक को आक्रोशित भीड़ से मुक्त करवाकर अपने कब्जे में ले ली। जबकि युवक को थाना ले जाकर उससे पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि पीड़ित महिला बबिता देवी पति उत्तम कुमार अपने साल भर उम्र के बेटा सुंदरचंद का इलाज कराने सदर अस्पताल शेखपुरा आ रही थी। महिला सीमावर्ती नवादा जिले के धमौल थाना क्षेत्र अंतर्गत धमौल बाजार की रहने वाली बताई गई है। अस्पताल के मुख्य द्वार पर पहुंचते ही युवक लपककर उसकी गोद से बालक को छीनकर निकल भागा था। इस बाबत नगर थाना अध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि युवक खुद को मुंगेर जिला के जमालपुर शहर का रहने वाला बता रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की बारीकी से छानबीन कर रही है।

Mouni Roy Pics : Mouni Roy के ये लुक्स सर्दी में बढ़ा देंगे गर्मी, देखें ग्लैमरस तस्वीरें Sonia Gandhi Birthday : क्यों सोनिया के घरवाले राजीव गांधी के साथ शादी से हिचक रहे थे, नहीं चाहते थे कि ये रिश्ता आगे बढ़े Saanp Ki Kenchuli : सांप की केंचुल रंगीन नहीं बल्कि पारदर्शी क्यों, घर में इसे रखना अच्छा क्यों माना जाता है Ragini Khanna Birthday : जानिए कहां गुम है गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना, कभी छोटे पर्दे पर करती थीं राज Leopards Love Snake Meat : सांप खाना क्यों पसंद करते हैं चीता? क्या नहीं होता बॉडी पर जहर का असर? जानें शॉकिंग Facts