शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura news: पंचायत के हाई स्कूल में 9 कक्षा में नामांकन कराने के सरकार के निर्देशों के खिलाफ अभिभावकों ने डीईओ कार्यालय का किया घेराव

शेखपुरा। सरकार के निर्णय के अनुसार संबंधित पंचायत के हाई स्कूलों में ही 9 कक्षा में नाम लिखने की बाध्यता का विरोध बढ़ता जा रहा है। इस संबंध में आने वाली कई व्यावहारिक कठिनाइयां भी सामने आ रही है। इन्हीं कठिनाइयों को लेकर शुक्रवार को बरबीघा प्रखंड के मकनपुरडीह, काजीचक, मूसापुर आदि गांव के बालक और बालिकाओं के साथ-साथ उसके अभिभावक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पर आकर कार्यालय का घेराव किया और सरकार के इस संबंध में जारी किए गए निर्देशों का विरोध दर्ज कराया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पर आकर कार्यालय का घेराव किया और सरकार के इस संबंध में जारी किए गए निर्देशों का विरोध दर्ज कराया।
अभिभावकों ने डीईओ कार्यालय का किया घेराव

इन लोगों ने अपने बच्चों का नाम बगल के केवटी पंचायत के प्लस टू उच्च विद्यालय केवटी में लिखवाने की गुहार लगाई। बच्चों के अभिभावको में भूषण पासवान, उमेश चौधरी, सोनू कुमार, राजीव कुमार ,उपेंद्र कुमार ,गायत्री देवी ,नीतीश कुमार, संजीत कुमार ,अरुण चौधरी ,पिंकी देवी, लीला देवी आदि ने पूरे तथ्यों की जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी का पंचायत मुख्यालय तोयगढ़ है। जो इनके गांव से 5 किलोमीटर दूर है।

जबकि बगल के केवटी पंचायत का हाई स्कूल महज एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है। यहां आठवीं पास सभी बच्चों के नामांकन होने से इन लोगों को काफी सहूलियत होगी। ऐसा नहीं होने से बच्चे तो किसी प्रकार आगे की पढ़ाई कर सकेंगे। लेकिन बच्चियों की पढ़ाई बाधित होगी और वह आगे नहीं पढ़ने के लिए मजबूर हो जाएगी।

डीईओ कार्यालय पहुंचे लोगो ने इस संबंध में आवेदन देते हुए इस त्वरित निर्णय लेकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इन लोगों ने आवेदन की प्रति जिला पदाधिकारी को भी सौंपा है। बता दें कि सरकार के इस निर्णय के आलोक में पिछले सप्ताह भदौंस और दरियापुर गांव के स्कूली बच्चों ने भदौंस मोड़ के समीप शेखपुरा – लखीसराय मुख्य सड़क मार्ग को जाम करके अपना विरोध जताया था।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती