शेखपुरा न्यूज़

बीपीएससी से बहाल शिक्षकों को स्कूल से हटाए जाने पर स्कूली बच्चे कलेक्ट्रेट पहुंचे, कलेक्ट्रेट पहुंचे स्कूली बच्चे

शेखपुरा। शुक्रवार को सुदूरवर्ती कोरमा थाना क्षेत्र के घाटकुसुंभा के गांव के धानुक टोला प्राथमिक विद्यालय के बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे अपने अभिभावक और अन्य ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। यह सभी शिक्षा विभाग द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षकों को उक्त विद्यालय से हटा दिए जाने का विरोध जता रहे थे।छोटे-छोटे स्कूली बच्चों ने आरोप लगाया कि उनके विद्यालय में तीन-चार माह पहले तैनात किए गए 6 बीपीएससी शिक्षकों को वहां से हटकर गगौर में पदस्थापित कर दिया गया है।

Advertisement

जिससे प्राथमिक विद्यालय धानुका टोला में पढ़ाई पूरी तरह बाधित हो गया है बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी इससे परेशान हैं बच्चों ने बताया कि वर्षों बाद अनुसूचित जाति बहुल टोला में होनहार शिक्षक मिले थे जिन्हें वहां से हटा दिया गया बच्चों और अभिभावकों तथा ग्रामीणों ने सभी शिक्षकों को अभिलंब उसे विद्यालय में पदस्थापित करने की मांग की है ।

ताकि उनके पढ़ाई से सभी बच्चे और अभिभावक खुश हो सके शिक्षकों के जाने से बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चों के साथ आने वालों में ग्रामीण मनोज कुमार ,अभिभावक निशा कुमारी, निशा, तुनी देवी ,धनेश्वर राम सहित सैकड़ो लोग शामिल थे ।गौरतलब है कि प्रत्येक शुक्रवार को जिलाधिकारी जनता दरबार में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्याओं का समाधान करने का काम करती है।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती