शेखपुरा न्यूज़

आधार कार्ड से वंचित स्कूली छात्र – छात्राएं पोशाक,छात्रवृति सहित अन्य लाभ से होंगे वंचित

शेखपुरा। आधार कार्ड से वंचित स्कूली छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली पोशाक, छात्रवृत्ति, पाठ्यपुस्तक, मध्यान भोजन आदि के लाभ से वंचित कर दिए जाएंगे । इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्राथमिक मध्य उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को छात्र-छात्राओं के अभिभावक के साथ बैठक आयोजित कर बच्चों के आधार कार्ड बनवा लेने पर विचार विमर्श करने को कहा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन सुविधानुसार सोमवार या मंगलवार को आयोजित करने का निर्देश दिया है।

Advertisement

इस संबंध में प्राप्त जानकारी बताया गया कि सरकार के निर्देशों के आलोक में जिले के विद्यालयों में सभी छात्र-छात्राओं का ब्यौरा ई शिक्षक कोष पोर्टल पर लोड किया जाना है और यह काम बिना आधार नंबर के संभव नहीं है। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को अभिभावकों से यह निवेदन करने को कहा है कि विद्यालय में बिना आधार कार्ड के छात्रों का नामांकन हो जाएगा ।लेकिन उन्हें सरकारी योजनाओं से वंचित रहना होगा। आधार कार्ड बनवाने के लिए अभिभावक अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी या नगर कार्यालय से जाकर बनवा सकते हैं ।

इस कार्य में शिक्षक अभिभावकों का सहयोग करेंगे जन्म प्रमाण पत्र बन जाने के बाद विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चों को आधार केंद्र पर ले जाकर आधार कार्ड बनवाए जाएंगे ।आधार कार्ड बनवाने के लिए जिले के प्रत्येक प्रखंड के दो उच्च विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है। यह कार्य हर हाल में 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाना है।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती