शेखपुरा न्यूज़

अभ्यर्थी व्यय कोषांग के कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

शेखपुरा। शनिवार को समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में लोकसभा आम निर्वाचन के लिए गठित अभ्यर्थी व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संजय कुमार, वरीय पदाधिकारी अभ्यर्थी व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग-सह-डीडीसी की उपस्थिति में की गई। बैठक में उपस्थित सभी को इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम (ई॰एस॰एम॰एस॰) की जानकारी दी गई। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा की तिथि से ही अभ्यर्थी एवं उनके एजेंटों द्वारा खर्च पर निरंतर निगरानी रखीं जाती है।

Advertisement

इसके लिए प्रत्येक राज्य में अभ्यर्थी व्यय ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति भी की जाती है। ई॰एस॰एम॰एस॰ ऐप के माध्यम से जब्त किये गये पैसा/शराब आदि को तत्काल डिजिटल माध्यम से चुनाव आयोग को भेजा जा सकेगा ।इस कार्य हेतु जिला में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को इस ऐप से पूरी तरह से परिचित होना आवश्यक है, ताकि किसी ऐसी सूचना के मिलने पर तत्काल उसपर कार्रवाई कर डाटा की ऑनलाइन प्रविष्टि ससमय किया जा सकें। इसके अलावा फ्लाइंग स्काॅर्ट एवं सर्विलांस टीम के द्वारा भी निंरतर घूम-घूम कर इस कार्य हेतु विभिन्न स्थलों पर छापामारी आदि की जानी है।

इसके अतिरिक्त सी-भिजिल ऐप के बारे में आमलोगों के बीच अधिक से अधिक प्रचार करने का निदेश उनके द्वारा दिया गया ताकि आमजन भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन आदि मामलों की सूचना दें सकें।उक्त बैठक में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, व्यय कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह वरीय कोषागार पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थें।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती