बेमियादी हड़ताल पर डटी आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं की एक बैठक
शेखोपुरसराय। आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं को सरकारी सेवक घोषित करने सहित 5 सूत्री मांगों पर बेमियादी हड़ताल आंदोलन के एक माह पूरा होने तथा आंदोलन को धारदार बनाने को लेकर रविवार को आंदोलनकारियों की एक बैठक हुई। जिले के सीडीपीओ कार्यालय परिसर शेखोपुर सराय में आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में सेविकाएं और सहायिकाओं ने भाग ली।

अपनी मांगों के समर्थन में 30 दिनो से बेमियादी हड़ताल पर डटी सेविका और सहायिकाओं ने सरकार अड़ियल रवैए के खिलाफ सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष जमकर आक्रोशपूर्ण नारेबाजी की। इस बैठक में ऐक्टू जिला संयोजक कमलेश प्रसाद यूनियन के जिला अध्यक्ष इंदिरा कुमारी यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष कंचन कुमारी, रमाशंकर सिंह, मनीता कुमारी, बसंती देवी सहित दर्जनों सेविका व सहायिका भाग ली। बैठक को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि आज लगातार 30वां दिन पूरे बिहार के आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है क्योंकि इनके साथ केंद्र सरकार या फिर बिहार सरकार ना इंसाफी कर रही है ।
उन्होंने कहा कि हमारा संगठन हर स्तर से आंगनबाड़ी आंदोलन के साथ है। सरकार को चाहिए कि पांच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत महिलाओं से सम्मानजनक वार्ता करें।संघ के जिला अध्यक्ष इंदिरा कुमारी और प्रखंड अध्यक्ष कंचन कुमारी ने कहा कि हमलोगो को जब तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा प्राप्त नहीं हो जाता। तब तक सेविका को 25000 रु और सहायिका को 18000रु प्रति माह मिलनी चाहिए। सरकार हमारे न्यायोचित मांगों को मानने के बजाय चयन मुक्त करने की धमकी दे रही है।