शेखपुरा न्यूज़

गवर्मेंट इंजीनियरिंग काॅलेज में चलाया गया फाइलेरिया उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम

शेखपुरा।शुक्रवार को गवर्मेंट इंजीनियरिंग काॅलेज शेखपुरा में वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार के नेतृत्व में एमडीए/आईडीए अभियान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसके तहत काॅलेज के अध्यापकों एवं छात्रों को फाइलेरिया से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें फाइलेरिया के कारण, लक्षण और इससे बचाव समेत फाइलेरिया क्या, कैसे और क्यों होता है समेत अन्य आवश्यक और जरूरी जानकारी दी गई।

साथ ही फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा का सेवन कितना जरूरी है, दवाई के सेवन से क्या फायदे हैं, यह भी बताया गया। इस मौके पर पीएसआई के जिला समन्वयक अरविंद कुमार श्रीवास्तव, भीडीसीओ नेहा कुमारी, माइक्रोबायो लाॅजिस्ट कुमार, काॅलेज के प्रिंसिपल डाॅ. जयशंकर प्रसाद केसरी, एनएसएस नोडल पदाधिकारी प्रोफेसर विनय कुमार, प्रोफेसर अविनाश कुमार आदि मौजूद थे। वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार ने बताया, काॅलेज में जागरूकता कार्यक्रम के दौरान काॅलेज के प्रिंसिपल ने शनिवार को एमडीए/आईडीए अभियान चलाने के लिए सहमति दी।

Government Engineering College Sheikhpura

शनिवार को काॅलेज में बूथ लगाकर काॅलेज के सभी अध्यापकों और बच्चों को फाइलेरिया से बचाव के लिए एल्बेंडाजोल, डीईसी और आइवरमेक्टीन की दवा का सेवन कराया जाएगा। साथ ही अन्य लोगों को भी दवाई के सेवन के प्रति प्रेरित करने के लिए करने जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा फाइलेरिया से बचाव के लिए अन्य आवश्यक और जरूरी जानकारी भी दी जाएगी। पीसीआई के जिला समन्वयक अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया, जिले भर में 13 फरवरी से लगातार एमडीए/आईडीए अभियान चल रहा है।

जिसके तहत स्वास्थ्य टीम द्वारा एक-एक व्यक्ति को चिन्हित कर फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जा रहा है। एक भी व्यक्ति दवाई का सेवन से वंचित नहीं रहे, इस पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसके आवश्यकतानुसार जगह-जगह बूथ लगातार कैम्प मोड में लोगों को दवाई का सेवन कराई जा रही है। वहीं, उन्होंने बताया, फाइलेरिया एक विकृत बीमारी है, जो मानव को दिव्यांग तक बना देता है। इससे बचाव का एकमात्र विकल्प और सबसे बेहतर उपाय दवाई का सेवन है। इसलिए, इस बीमारी से बचाव के लिए सभी को दवा का सेवन करना चाहिए।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती