शेखपुरा न्यूज़

फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रही शिक्षिका के विरुद्ध BEO ने दर्ज कराई प्राथमिकी ,2015 में जाली सर्टिफिकेट पर ली थी नौकरी, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

शेखपुरा। जिले के अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत विमान गांव स्थित मध्य विद्यालय में फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे शिक्षक की नौकरी कर रही एक शिक्षिका नीतू कुमारी के विरुद्ध स्थानीय थाना में फर्जीवाड़ा की प्राथमिकी दर्ज की गई है। अरियरी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रवि मिश्रा द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में नवादा जिला के अकबरपुर थाना क्षेत्र निवासी नीतू कुमारी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इस बाबत अरियरी थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार राजवंशी ने बताया कि गत 2015 में आरोपी शिक्षिका की बहाली प्रखंड शिक्षक के रूप में की गई थी।

उक्त शिक्षिका के सभी प्रमाण पत्रों की जांच कराए जाने के बाद उनका प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। जिसके आलोक में बी ई ओ ने स्थानीय थाना में फर्जीवाड़ा की प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की छानबीन करना शुरू कर दी है।बता दें कि इस जिले में अब तक दर्जन भर से अधिक शिक्षकों और शिक्षिकाओं के विरुद्ध विभिन्न थानों में फर्जीवाड़े की प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है।

जो फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे शिक्षक की नौकरी कर रहे थे। इस प्राथमिकी के बाद जिले अन्य स्कूलों में फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी करने वाले शिक्षकों को पकड़े जाने का भय सताने लगा है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती