शेखपुरा न्यूज़

Rashtriya Lok Janata Dal : कर्पूरी ठाकुर को कपटी ठाकुर कहने वाले और उनकी सभा को छिन्न-भिन्न करने वाले आज उनके हितैषी बनने के प्रयास में हैं :जितेंद्रनाथ

शेखपुरा। जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत सरकार द्वारा भारत रत्न दिए जाने के अवसर को राष्ट्रीय लोक जनता दल जश्न के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इसे लेकर पार्टी द्वारा 27 जनवरी को राज्यव्यापी मार्च निकालकर जश्न मनाया जाएगा।

Rashtriya Lok Janata Dal : कर्पूरी ठाकुर को कपटी ठाकुर कहने वाले और उनकी सभा को छिन्न-भिन्न करने वाले आज उनके हितैषी बनने के प्रयास में हैं :जितेंद्रनाथ
फोटो -5 प्रेस कांफ्रेंस करते जितेंद्रनाथ
Advertisement

इस संबंध में जानकारी देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ ने बृहस्पतिवार को यहां अपने निजी आवास पर पत्रकारों का प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर यह जानकारी दी। उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर को गरीबों दलितों दबे कुचले का मसीहा बताया। उन्होंने कहा कि स्व ठाकुर अंतिम पंक्ति के लोगों के उत्थान के लिए जो काम किया। उसके प्रतिफल में भारत सरकार द्वारा उन्हें सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया गया ।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जितेंद्र नाथ ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए इसका श्रेय लेने वाले अन्य पार्टी के नेताओं खासकर राजद पर कडा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि गरीबों के मसीहा कर्पूरी ठाकुर को कपटी ठाकुर कहने वाले उनकी सभा को छिन्न-भिन्न करने वाले आज उनके हितैषी बनने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन उनकी पार्टी उन लोगों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए गरीब दलित दबे कुचले लोगों के उत्थान के लिए प्रयास करती रहेगी।

27 मार्च को रालोजद निकालेगी राज्यव्यापी मार्च

राष्ट्रीय लोक जनता दल द्वारा शनिवार 27 जनवरी को पूरे राज्य की तरह यहां भी पार्टी द्वारा मार्च का आयोजन किया जाएगा। यह मार्च शेखपुरा नगर क्षेत्र के पटेल चौक से गिरिहिंडा स्थित कर्पूरी चौक तक आयोजित किया जाएगा। जिसे अभूतपूर्व और ऐतिहासिक बनाने को लेकर स्थानीय पार्टी इकाई द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस मौके पर प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी के प्रदेश नेता राजेश रंजन उर्फ गुरु जी ,पप्पू मंडल और प्रमोद यादव सहित अन्य मौजूद थे।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती