शेखपुरा न्यूज़

Chewada thana: रंगदारी मांगने और जानलेवा हमले के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

चेवाड़ा । स्थानीय थाना पुलिस ने एनएच 333ए पर माने गांव के समीप विशेष चेकिंग अभियान चलाकर रंगदारी मांगने ,जानलेवा हमला कर घायल करने तथा लूट पाट मचाने के एक संगीन मामले में महीनो से फरार चल रहे आरोपी को धर दबोचने में सफलता पाई। चेकिंग अभियान का नेतृत्व थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने की।

Chewada thana: रंगदारी मांगने और जानलेवा हमले के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
जानलेवा हमले के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार फरार आरोपी बरारी बिगहा गांव निवासी हारो मांझी का पुत्र धारो मांझी है। उन्होंने कहा कि गत सितंबर माह में बरारी पहाड़ पर अवस्थित पत्थर उत्खनन के प्लांट पर धावा बोलकर प्लांट के मैनेजर से रंगदारी मांगने और रंगदारी न देने पर मारपीट तथा लूटपाट की घटना को अंजाम देने की घटना के मामले में इसकी तलाश पुलिस को महीनो से थी। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में घायल प्लांट के मैनेजर द्वारा स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

उक्त मामले में 4 लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। इस मामले में यह फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि बीती रात्रि वह एक फोर व्हीलर पर सवार होकर अपना गांव जा रहा था। इसकी भनक मिलने के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार कर ली। उन्होंने बताया कि इस मामले का एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है।जिसकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार फरार आरोपी को जेल भेज दिया गया।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती