शेखपुरा न्यूज़

Nandavanshi Chetna Manch: नंदवंशी चेतना मंच का शेखपुरा में जननायक कर्पूरी जन्मशताब्दी समारोह आयोजित,हजारों की संख्या में नाई समाज के लोगों ने लिया भाग

शेखपुरा। नंदवंशी चेतना मंच के द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर के 100 वें जयंती के मौके पर जन्म शताब्दी समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मौके पर जिले भर के हजारों की संख्या में नाई समाज की महिला, पुरुष, युवा, कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत इस्लामिया हाई स्कूल से तिरंगा यात्रा के साथ हुई जो शहर भर में भ्रमण करते हुए टाउन हॉल में कार्यक्रम में आकर समाप्त हुई।

Advertisement
Nandavanshi Chetna Manch: नंदवंशी चेतना मंच का शेखपुरा में जननायक कर्पूरी जन्मशताब्दी समारोह आयोजित,हजारों की संख्या में नाई समाज के लोगों ने लिया भाग
500 मीटर का शहर भर में निकला तिरंगा यात्रा

इस कार्यक्रम में जिला के साथ-साथ प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी नेताओं की भागीदारी देखी गई। इस कार्यक्रम को लोग शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देख रहे हैं। आने वाले चुनाव को लेकर नंदवंशी समाज राजनीतिक हिस्सेदारी की मांग कर रहा है।इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद चंद्रवंशी, प्रदेश अध्यक्ष चंदन चंद्रवंशी सहित अन्य ने कहा नंदवंशी समाज को राजनीतिक भागीदारी मिलनी चाहिए तभी समाज के निचले स्तर पर लोगो को आर्थिक और सामाजिक विकास संभव हो पाएगा ।

कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद नंदवंशी ने बताया की 6 सूत्री मांगों को लेकर समाज के लोग लड़ाई लड़ रहे हैं। जिसमें प्रमुख रूप से प्रथम नंबर पर जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की मांग की जा रही थी, जिसे केंद्र सरकार ने पूरा कर दिया है। इसके लिए समाज के लोग केंद्र सरकार की हमेशा आभारी रहेगा। अन्य पांच मांगों में समाज को राजनीतिक भागीदारी मिले, जाति सूचक शब्द पर रोक लगे, नई समाज को नंदवंशी किया जाए, नई समाज को रोजगार के लिए सरकार की तरफ से योजनाओं चलाई जाए। इसके अलावा 24 फरवरी को जमुई में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चर्चा किया गया।

500 मीटर का शहर भर में निकला तिरंगा यात्रा

इस कार्यक्रम में शेखपुरा बरबीघा एवं अन्य प्रखंडों के बड़ी संख्या में पुरुष, महिला, युवा एवं बच्चे शामिल हुए। इस कार्यक्रम में लगभग 5000 से ज्यादा की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। समाज के सभी लोगों ने एके सुर में समाज के प्रति एकजुटता जताने की सहमति जताई। आने वाले विधानसभा चुनाव 2025 में पटना में एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक जिले में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उसकी तैयारी की जा रही है। इस बड़े कार्यक्रम का मुख्य मकसद समाज के द्वारा शक्ति प्रदर्शन करना है ताकि 2025 के चुनाव में नंदवंशी समाज को राजनीतिक भागीदारी मिल सके।इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षक का केंद्र 500 मीटर लंबा तिरंगा रहा जो इस्लामिया हाई स्कूल से निकलकर कर्पूरी चौक पहुंचा।

जहां जननायक कर्पूरी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद यह तिरंगा यात्रा बुधौली बाजार, बाईपास रोड, चांदनी चौक, वीआईपी रोड, कटरा चौक होते हुए टाउन हॉल के समीप आकर समाप्त हो गया। जिसके बाद टाउन हॉल में एक कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों ने अपने-अपने भाषण देकर समाज को एकजुट करने का प्रयास किया। इस कार्यक्रम के मौके पर संदीप भारती, विनोद शर्मा, नित्यानंद ठाकुर, घनश्याम ठाकुर, रामोतार ठाकुर, सुदामा ठाकुर, सतीश कुमार शंभू, रंजीत कुमार, संजय शर्मा, सृष्टि सृजन के साथ-साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती