शेखपुरा न्यूज़

Electrical Grid Station : विधुत ग्रिड स्टेशन के हथियावा और अरियरी फीडर में मेंटेनेंस कार्य को लेकर कल 3-3 घंटा बिजली से सेवा रहेगी बाधित

शेखपुरा।सर्दी के समाप्ति के बाद शुरू होने वाले ग्रीष्म काल को देखते हुए बिजली विभाग द्वारा क्षेत्र में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति सेवा जारी रखने के उद्देश्य से आवश्यक रखरखाव और मेंटेनेंस का कार्य शुरू किया गया है।

इसे लेकर जिले के अरियरी और हथियावा पावर सब ग्रिड की विद्युत आपूर्ति बुधवार को तीन-तीन घंटे के लिए बाधित रहेगी। जिसके कारण जिले के लगभग ढाई लाख की आबादी को विधुत संकट का सामना करना पड़ेगा।

जिला मुख्यालय स्थित पावर ग्रिड स्टेशन में रख रखाव एवं पुराने स्विच को बदलने के करण बिजली कंपनी द्वारा यह सूचना सार्वजनिक की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि 33 केवी के अरियरी फीडर में सवेरे 9 से दोपहर 12 बजे तक और हथियावां फीडर में पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने इस संबंध में सभी बिजली उपभोक्ताओं से खेद जताते हुए बिजली संबंधी सभी आवश्यक कार्य समय से पहले पूरा कर लेने का आग्रह किया है। साथ ही अपने अपने घरों में पानी का स्टॉक जमा कर लेनेकी अपील की।गौरतलब है कि मेंटेनेंस कार्य को लेकर मंगलवार के दिन जिले के बर्मा और ओनामा फीडर की बिजली आपूर्ति क्रमश तीन-तीन घंटे बाधित रखी गई थी।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती