शेखपुरा न्यूज़

Ariyari/Sanaiya Village : प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान मारपीट-रोड़ेबाजी की घटना के बाद सनैया गांव में एडीएम ने की शांति समिति की बैठक

शेखपुरा / अरियरी। जिले के अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सनैया गांव में बीते देर शाम सरस्वती पूजा विसर्जन के जुलूस के दौरान 2 गुटों के बीच हिंसक झड़प के दौरान मारपीट और रोड़ेबाजी की घटना घटने के बाद गांव में शांति व्यवस्था लागू करने के उद्देश्य से शनिवार को एडीएम सियाराम सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

गांव के मिडिल स्कूल प्रांगण में आयोजित शांति समिति की बैठक में एडीएम के साथ – साथ एसडीओ सतीश रंजन , एसडीओपी अरविंद कुमार सिन्हा, बीडीओ ,थाना अध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद थे। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्णय लिया।

इस बाबत एसडीपीओ ने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु 30 सदस्यीय शांति समिति का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि गांव में विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु 3 स्थानों पर मजिस्ट्रेटों के नेतृत्व में स्टैटिक पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

जबकि एक अन्य मजिस्ट्रेट के नेतृव में दंगा निरोधी दस्ता को गांव में पेट्रोलिंग के रूप में लगाया गया है।शांति समिति में भाग लेने गांव पहुंचे एडीएम के नेतृत्व में सभी अधिकारियों और पुलिस बलों ने गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने तथा पुलिस ने विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से गांव की गलियों में फ्लैग मार्च किया।एसडीपीओ ने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था कायम है और पुलिस की पैनी नजर बनी है।

बता दें कि बीती देर शाम सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक दुकान में मोबाइल कूपन रिचार्ज कराने को लेकर विवाद में मारपीट और रोड़ेबाजी की घटना घटी थी। जिसमे आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। उसके बाद गांव में तनाव उत्पन्न हो गया था।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती