शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura- Shahpur: शेखपुरा-शाहपुर मुख्य सड़क मार्ग पर 2 बाईक के बीच टक्कर में घायल महिला की मौत

शेखपुरा / अरियरी। जिले के शेखपुरा – शाहपुर मुख्य सड़क मार्ग पर देवपुरी गांव के समीप पीछे से एक बेकाबू बाइक ने ओवरटेक करने के चक्कर में गत गुरुवार की रात्रि आगे चल रहे दूसरे बाईक को जबर्दस्त ठोकर मार दिया था। उक्त घटना में घायल एक 40 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दी। हालांकि घटना में महिला सहित तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए।

Sheikhpura- Shahpur: शेखपुरा-शाहपुर मुख्य सड़क मार्ग पर 2 बाईक के बीच टक्कर में घायल महिला की मौत
फोटो -1 मृतका का फाइल फोटो

स्थानीय लोगो की सहायता से रात में ही तीनो को इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया। जहां घायलों में 2 की हालत गंभीर रहने के कारण उन्हे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया। जिन दोनो मरीजों को पावापुरी रेफर किया गया। घटना में मृत सदर प्रखंड अंतर्गत बाकरपुर बांक गांव निवासी कपीलदेव मालाकार की पत्नी उर्मिला देवी बताई गई है। जबकि पीछे से ठोकर मारने में घायल युवक कोसुंभा गांव निवासी लालतून बिंद का 21 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार बताया गया है।

इस बाबत घायल महिला के परिजनों ने बताया कि उर्मिला देवी अपना इलाज करवा कर देवपुरी गांव से एक बाईक पर बैठकर घर वापस लौट रही थी। तभी शेखपुरा की तरफ से तेज गति में बाईक लेकर आ रहे गुलशन कुमार ने पीछे से उनके बाइक में ठोकर मार दी। जिसके कारण यह घटना घटी। घटना के बाद घायल महिला को इलाज हेतु पावापुरी भेजा गया। जहां से महिला को बेहतर इलाज हेतु पीएमसीएच रेफर कर कर दिया गया। उसी दौरान महिला ने रास्ते में दम तोड़ दी। इस घटना के बाद मृतका के परिवार वालों के बीच कोहराम मचा है। इस बाबत अरियरी थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जबकि मृतका के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती