शेखपुरा न्यूज़

Canara Bank Gramin Swarozgar: 10 दिवसीय बकरी पालन एवं मुर्गी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित

शेखपुरा। गुरुवार को केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) शेखपुरा में 10 दिवसीय बकरी पालन एवं मुर्गी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमे सभी 57 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण संस्थान के निदेशक बालाजी धरणीधरण के द्वारा दिया गया। सभी प्रशिक्षणार्थी को बताया कि इस तरह का संस्थान जिले में बेरोजगार युवक युवतियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर खुद का रोजगार स्थापित करने का एक मौका देती हैं।

Canara Bank Gramin Swarozgar: 10 दिवसीय बकरी पालन एवं मुर्गी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित
10 दिवसीय मुर्गी और बकरी पालन का प्रशिक्षण सम्पन्न

आरसेटी के वरीय संकाय सदस्य के द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षक संतोष कुमार के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थी को मुर्गी के चारा, मुर्गी में होने वाले रोग, मुर्गी का टीकाकरण, मुर्गी का शेड, मुर्गी में होने वाली बीमारी, मुर्गी का बीमा , मुर्गी का नस्ल एवं बॉयलर एवं लेयर, वही बकरी पालन के प्रशिक्षक के द्वारा ,बकरी में होने वाले रोग, बकरी का गर्वाधन, बकरी का शेड, बकरी का चारा,बकरी का टीका,बिहार सरकार के विभिन्न स्कीम इत्यादि के बारे में विस्तार से सभी प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी गई जिससे प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण के बाद अपना खुद का मुर्गी एवं बकरी फार्म खोल सके और एक सफल उद्यमी बन सके और इसमें सभी 4 जीविका की स्वयं सहायता समूह की दीदी हैं इस अवसर पर वरीय संकाय सदस्य रघुवीर कुमार, संकाय सदस्य अभिनव प्रसून कार्यालय सहायक साक्षी प्रिया एवं रविशंकर कुमार उपस्थित थे।

असली सोना, बनारसी दुपट्टा और कच्छ का स्टाइल…बेहद खास है राधिका मर्चेंट का विदाई लहंगा कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता