शेखपुरा न्यूज़

धूमधाम से मनाया गया शिवरात्रि , मंदिरों में उमङी भीङ

शेखपुरा / बरबीघा।जिला में महाशिवरात्रि का पर्व पूरे भक्ति भाव तथा धूमधाम से मनाया गया ।इस मौके पर भगवान भोले नाथ की आकर्षक बारात तथा झांकियां निकली। बारात में शामिल भक्त विभिन्न रूपों में नजर आ रहे थे। शिव बारात में शामिल लोगों का उत्साह चरम पर था। जिसके बाद भगवान शंकर का पूरे विधि विधान के साथ विवाह हुआ। शिवरात्रि को लेकर शिवालियों को फूल एवं रंग बिरंगी रोशनी के साथ बेहद खूबसूरती से सजाया गया था । सुबह होते ही मंदिरों में भगवान शंकर पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमङ पड़ी।

श्रद्धालु कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए ।मंदिरों में शिवरात्रि को लेकर शिवलिंग की विधिवत पूजा अर्चना की गई ।भक्तों ने शिवलिंग पर बेलपत्र ,धतूरा बेर, गाजर ,हरा चना एवं गेहूं की बाली ,भांग ,दूध आदि चढ़ाया। इस मौके पर भक्तजन हर हर महादेव का जयकारा लगाते नजर आए। जिला मुख्यालय के गिरीहिंडा पहाड़ पर स्थित प्रसिद्ध कामेश्वर नाथ मंदिर पर भी शिवरात्रि को लेकर भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। लोगों ने यहां सुबह से लेकर देर रात्रि तक पूजा अर्चना की। जिला के बरबीघा प्रखंड के कुसेढ़ी ग्राम में स्थित बाबा पंचबदन महादेव मंदिर में भी शिवरात्रि को लेकर विधिवत पूजा अर्चना की गयी। इस मौके पर बारात भी निकाली ।बाबा पंचबदन की पूजा शिवरात्रि के चारों पहर में दूध दही घी एवं शहद से की गई ।

इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया ।इसके अलावा जिला के अन्य भागों तथा विशेष कर पुलिस थानों में स्थित मंदिरों में भी शिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। शिवरात्रि पर्व पर बड़ी संख्या में भक्तों विशेष कर महिलाओं ने चारों पहर का व्रत रखा।उधर प्रशासन द्वारा महाशिवरात्रि के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने तथा यातायात और भीड़ के प्रबंधन के लिए विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारियों एवं पुरुष तथा महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती