शेखपुरा न्यूज़

Kare village: 187 क्विंटल चावल और गेहूं गबन कर लेने के आरोप में PDS के डीलर को 2 साल 1 माह का जेल और 5 हजार रुपए जुर्माने की सजा , 25 माह से जेल में है बंद

शेखपुरा। सरकारी 187 क्विंटल चावल और गेहूं गबन कर लेने के आरोप में कार्रवाई पूरा करते हुए जिला न्यायालय के अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी श्वेता सुष्मिता कुमारी ने शनिवार को सदर प्रखंड अंतर्गत कारे गांव के निवासी और जन वितरण प्रणाली दुकान के विक्रेता यानी डीलर आशीष कुमार दास को 2 साल और एक माह के काराबास की सजा सुनाई।

Kare village: 187 क्विंटल चावल और गेहूं गबन कर लेने के आरोप में PDS के डीलर को 2 साल 1 माह का जेल और 5 हजार रुपए जुर्माने की सजा, 25 माह से जेल में है बंद
पूर्व डीलर आशीष कुमार दास

कोर्ट ने उसे पांच हजार रुपया का अर्थदंड भी दिया है। डीलर आशीष कुमार दास सदर प्रखंड के कारे गांव का रहने वाला है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विशेष अभियोजन पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अनियमितता के आरोप में डीलर का लाइसेंस 26 जनवरी 2021 को रद्द कर दिया गया था और उसे शेष वितरण से बचे हुए खाद्यान्न पैक्स अध्यक्ष को सौंप देने का आदेश दिया गया था। लेकिन उसने जिला प्रशासन के आदेशों की अनदेखी करते हुए उसने 11630 किलो चावल और 6671 किलोग्राम गेहूं खुले बाजार में बेच दिया।

इसे लेकर सदर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी लक्ष्मीकांत रवानी द्वारा उसके खिलाफ थाना में प्राथमिक दर्ज की गई और पुलिस ने उसे 8 दिसंबर 2021 को गिरफ्तार कर लिया। उस दिन से वह अभी तक जेल में ही बंद है। हालांकि उसे इस बीच उसके जमानत याचिका पर न्यायालय द्वारा गबन किए गए खाद्यान्न के बदले राशि जमा कर जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था। लेकिन उसने यह राशि भी जमा करने की आवश्यकता नहीं समझी। 2 साल से लंबे समय तक चले न्यायिक कार्रवाई के बाद अभियोजन द्वारा प्रस्तुत ठोस गवाहों पर विचार करते हुए न्यायालय द्वारा उसे दोषी पाया गया।। सजा सुनाया जाने को लेकर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया और सजा सुनाया जाने के बाद उसे पुन जेल भेज दिया गया। बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी डीलर लगभग 25 माह से जेल में बंद है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती