शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura/Vrindavan Village : बच्ची की मौत तीन दिन बाद सड़क पर ट्रकों का आवागमन हुआ शुरू

शेखपुरा। जिला प्रशासन के हस्तक्षेप से चांदी पहाड़ से पत्थर ढूंलाई का काम शुरू किया गया। वृंदावन गांव के समीप एक 6 वर्षीय बच्ची की मौत हाइवा से कुचल दिए जाने के बाद से यानी 3 दिन से इस मार्ग पर पत्थर ढूलाई का काम बाधित था पत्थर ढुलाई में लगे हाइवा द्वारा बच्ची को कुचल दिए जाने के बाद ग्रामीण इस मार्ग पर पत्थर की भारी वाहन की आवाज आई पर रोक लगा दी थी। ग्रामीण इसे लेकर आन्दोलन शुरू कर दिया था।

इस संबंध में पत्थर उत्खनन में लगे कंपनी और ग्रामीणों के बीच बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी ने किया। दोनों पक्षों के बीच बैठक का आयोजन वृंदावन गांव के सामुदायिक भवन में किया गया ।इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि पत्थर ढूलाई करने वाले वाहन चालकों को ट्रक ट्रैक्टर या हाईवा के परिचालन की सीमा प्रति घंटा 20 किलोमीटर पर रखने की सहमति हुई।

साथ ही अनुमंडल अधिकारी द्वारा ग्राम वासियों को सतर्कता और सावधानी से रोड पर आवागमन करने की अपील की ।इसके अलावा स्कूल के समय में पत्थर उत्खनन कार्य के लिए विस्फोट नहीं करने पर भी सहमति बनाई गई ।ग्रामीणों की मांग पर हजरतपुर मडरो में एक किलोमीटर लंबाई तक रोड के कालीकरन करने पर भी सहमति बनी ।वृंदावन गांव के चिन्हित स्थल पर सड़क अवरोध लगाने ग्रामीणों के पानी की समस्या को चिन्हित करते हुए दो स्थल पर बोरिंग की व्यवस्था करने का भी निर्णय लिया गया।

इस हस्तक्षेप के बाद ग्रामीणों ने पत्थर ढुलाई में लगे ट्रक और हाईवे के परिचालन को तत्काल प्रभाव से रोक को वापस ले लिया। बैठक में सहायक निदेशक खनन भू तत्व विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ ग्रामीण कमलेश प्रसाद, किशोर प्रसाद, पिंटू कुमार, देवन महतो आदि मौजूद थे।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती