शेखपुरा न्यूज़

दिनदहाड़े ट्रैक्टर चालक की हत्या के मामले में का फरार आरोपी गिरफ्तार, 7 माह पूर्व खेत जुताई करते वक्त ट्रैक्टर से उतारकर बदमाशों ने लोहे के रॉड से पीट- पीटकर कर दी थी हत्या

शेखपुरा। गुप्त सूचना के आधार पर अरियरी थाना पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के करिहो गांव में छापामारी कर दिनदहाड़े एक ट्रैक्टर ड्राइवर लक्ष्मण यादव की पीट – पीटकर हत्या किए जाने के मामले में शामिल फरार आरोपी सुरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर ली। गिरफ्तार आरोपी करिहो गांव निवासी जगदीश यादव का पुत्र बताया गया है। जबकि मृतक बगल के गांव लक्षना गांव निवासी जेहल यादव का पुत्र था।छापामारी का नेतृत्व अरियरी थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार राजवंशी ने की।

बता दें कि गत साल 21 अगस्त के दिन एक विवादित भूमि की भाड़े पर जुताई कर रहे ट्रैक्टर चालक सुरेंद्र यादव को अरियरी थाना क्षेत्र के धनौल खंधा में ट्रैक्टर से बलपूर्वक उतार कर बदमाशों ने लोहे के रॉड से बेरहमी से पिटाई कर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी। थाना अध्यक्ष ने बताया कि दिनदहाड़े ट्रैक्टर ड्राइवर की हुई इस हत्या के संबंध में स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमे गिरफ्तार सुरेंद्र यादव सहित पांच लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। हत्याकांड के सभी आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहे थे।

उन्होंने बताया कि इस हत्या के मामले में फरार चल रहे 4 अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापामारी कर रही है।जबकि गिरफ्तार हत्यारोपी को पुलिस ने कड़ी निगरानी में जेल भेज दी।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती