शेखपुरा न्यूज़

Collectorate Complex: गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर फाइनल रिहर्सल

शेखपुरा। आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर कड़ाके ठंड और भीषण शीतलहर के बीच गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पैरेड ग्राउंड में पुलिस कर्मियों ,एनसीसी,स्काउट एंड गाइड के अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने संयुक्त रूप में पैरेड का अंतिम रिहर्सल किया। इस रिहर्सल में बीएमपी ,जिला पुलिस बल ,होमगार्ड ,एनसीसी, स्काउंड एंड गाइड के अलावा स्कूली छात्र – छात्राओं ने भाग लिया।

Collectorate Complex: गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर फाइनल रिहर्सल
फोटो -3 रिहर्सल में शामिल पुलिस कर्मी

रिहर्सल के दौरान कार्यक्रम स्थल के मंच पर डीएम जे प्रियदर्शनी , एसपी कार्तिकेय शर्मा , एडीएम सियाराम सिंह , एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। रिहर्सल में शामिल पुलिस जवानों की मिली जुली टुकड़ियों ने डीएम ,एसपी को सलामी दी।हर वर्ष की भांति इस साल भी गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पैरेड ग्राउंड में आयोजित किया जाना है। जहां डीएम जे प्रिय दर्शनी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगी।

साथ ही एसपी के साथ पुलिस और एनसीसी सहित अन्य की मिली जुली टुकड़ियों का निरीक्षण करेंगी और सलामी लेगी। रिहर्सल के दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र – छात्राओं के राष्ट्रीय गान की धुन पर पुलिस कर्मियों की मिली जुली टुकड़ियों ने पैरेड का पूर्वाभ्यास किया। मुख्य कार्यक्रम के दिन कोई त्रुटि पैरेड में कोई त्रुटि न हो। इसको लेकर गणतंत्रता दिवस के एक सप्ताह पूर्व से ही पैरेड ग्राउंड में रिहर्सल शुरू कर दिया गया है।उधर इस राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक पैमाने पर तैयारियां की जा रही है। मुख्य कार्यक्रम स्थल को सजाने संवारने का कार्य अंतिम चरण में है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती