शेखपुरा न्यूज़

Ariyari Block: ससबहना गाँव में नाबार्ड द्वारा महिलाओं हेतु कपड़ा पेंटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

अरियरी । प्रखंड अंतर्गत ससबहना गाँव में नाबार्ड संपोषित 15 दिवसीय कपड़ा पेंटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ हुआ। प्रशिक्षण में जीविका संचालित स्वयं सहायता समूहों की 90 महिलाओं को सम्बंधित विषय पर नाबार्ड के माध्यम से विस्तृत प्रशिक्षण दिया जा रहा है।नाबार्ड के ज़िला विकास प्रबंधक अमृत बरनवाल ने बताया कि नाबार्ड द्वारा ज़िले में कई विकासात्मक कार्य किए जा रहे हैं।

Ariyari Block: ससबहना गाँव में नाबार्ड द्वारा महिलाओं हेतु कपड़ा पेंटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
फोटो -2 प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते अतिथि गण

कपड़ा पेंटिंग एक कुटीर उद्योग है और साथ ही इसकी ज़रूरत हर घर में है। इसके लिए मार्केट की अपार सम्भावना मौजूद है। महिलाओं को कपड़ा पेंटिंग हेतु तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। अग्रणी ज़िला प्रबंधक शांति भूषण ने नाबार्ड के पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रशिक्षणों से महिलाओं को स्वावलंबी बनने में सहायता प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत महिलाओं को बैंक के माध्यम से उचित लोन दिलवाने का का प्रयास किया जाएगा। साथ ही उन्होंने महिलाओं को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ने हेतु प्रेरित किया। प्रशिक्षण को नई प्रयास संस्था के माध्यम से कार्यान्वित किया जा रहा है।

संस्था की अध्यक्ष मीना देवी ने बताया कि आगामी 45 दिनों तक महिलाओं को कपड़ा पेंटिंग निर्माण एवं विपणन पर वस्तु विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण दिया जाएगा। 90 महिलाओं को 30-30 के बैच में 15-15 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। महिलाओं को प्रखंड एवं ज़िले के विभिन्न दुकानों से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा ताकि उनके उत्पाद को उचित मार्केट मिल सके। कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता सलाहकार संदीप, समाजसेवी डॉ संतोष, कमलेश मानव आदि भी मौजूद थे।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती