शेखपुरा न्यूज़

5 नवंबर को होने वाले न्याय यात्रा रथ की सफलता को लेकर पंच सरपंच संघ का बैठक आयोजित

शेखपुरा। जिले में पंच सरपंच संघ द्वारा बैठक आयोजित कर 5 नवंबर को होने वाले न्याय यात्रा रथ की सफलता को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक कचहरी के पास आयोजित की गई ।बैठक की अध्यक्षता पंच सरपंच के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार की अध्यक्षता में हुई ।बैठक में 5 नवंबर को होने वाले न्याय यात्रा रथ की सफलता को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।

5 नवंबर को होने वाले न्याय यात्रा रथ की सफलता को लेकर पंच सरपंच संघ का बैठक आयोजित
पंच सरपंच संघ का बैठक आयोजित

जानकारी देते हुए पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि अपनी मांग के समर्थन में पंच सरपंच संघ द्वारा लगातार 10 वर्षों से आंदोलन कर रही है। इसी कड़ी में अपने हक अधिकार के लिए पंच सरपंच संघ राजव्यापी आंदोलन जारी है और दूसरे चरण के तहत न्याय यात्रा रथ 5 नवंबर को शेखपुरा पहुंचेगा ।उन्होंने कहा कि दूसरे चरण सुपौल से शुरू होकर बांका में समाप्त होगा। इस बीच 5 नवंबर को न्याय यात्रा रथ शेखपुरा पहुंचेगी ।जिसकी तैयारी की सफलता को लेकर बैठक की जा रही है ।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्वाचित पंच सरपंच के अधिकार में कटौती कर रही है जो गलत है उन्होंने कहा कि पंच सरपंच के अधिकार को दिया जाए साथ ही उनके मानदेय में भी बढ़ोतरी की जाए उन्होंने 21 सूत्री मांगों के समर्थन में पूरे राज्य में दो अक्टूबर से न्याय यात्रा रथ घूम-घूम कर लोगों को जागरुक कर रहा है। अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष अजय कुमार, गोपाल जी बरबीघा,रानी देवी, संजय कुमार, मोहम्मद अली, कुमारी मीरा यादव सहित दर्जन भर से ज्यादा पंच सरपंच के प्रतिनिधि शामिल हुए।

Esha Gupta : पहली फिल्म से ही सुपरस्टार बनी ईशा गुप्ता जाने क्यों हो गई बॉलीवुड से गायब Prateik Babbar Birthday : प्रतीक बब्बर आज मना रहे अपना जन्मदिन, जानें कैसा रहा उनका बॉलिवुड का सफर Yami Gautam Birthday : कभी IAS बनना चाहती थीं Yami Gautam, फिर एक विज्ञापन ने ऐसे बदली एक्ट्रेस की किस्मत Cars : 232 करोड़ की कार खरीद नहीं संकते तो क्या, आंखें तो ठंडी कर सकते हैं Best Show List : तारक मेहता’ या ‘अनुपमा’ कौन सा शो बना मोस्ट लाइक्ड की लिस्ट में नंबर 1