शेखपुरा न्यूज़

सीबीएसई क्लस्टर गेम्स के एथलेटिक्स इवेंट्स में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

बरबीघा। राँची के विकास विद्यालय में चार दिनों तक चले सीबीएसई क्लस्टर गेम्स के एथलेटिक्स इवेंट्स में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शेखपुरा जिले को गौरवान्वित किया है। विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि बिहार और झारखंड के सैकड़ों प्रतिष्ठित सीबीएसई विद्यालयों के छात्रों के बीच राँची के विकास विद्यालय में आयोजित इस बड़ी प्रतियोगिता में डिवाइन लाइट के छात्रों ने तीन इवेंट्स में हिस्सा लिया और तीनों ही में मेडल्स हासिल किए।

सीबीएसई क्लस्टर गेम्स के एथलेटिक्स इवेंट्स में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन
डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

विद्यालय के नवम वर्ग के छात्र छोटू कुमार ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करते हुए दो-दो मेडल्स हासिल किए। छोटू ने सौ और दो सौ मीटर दोनों रेस प्रतियोगिताओं में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इसी विद्यालय के अष्टम वर्ग के छात्र रोमांक आनंद ने आठ सौ मीटर रेस में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। बता दें कि सीबीएसई क्लस्टर गेम्स का आयोजन हर वर्ष केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड देश के विभिन्न राज्यों के सीबीएसई विद्यालयों को विभिन्न क्लस्टर्स में बांटकर करती है।

बिहार और झारखंड के सभी विद्यालयों की प्रतिस्पर्धा क्लस्टर-3 के अंतर्गत एक तय केंद्र पर कराई जाती है। ऐसी बड़ी प्रतियोगिता में मेडल्स प्राप्त करना बेहद मुश्किल उपलब्धि होती है। क्लस्टर गेम्स में सफल ये छात्र 5 नवंबर से रायपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। छात्रों की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने खुशी जाहिर की है। सभी ने छोटू और रोमांक को बधाई दी है और नेशनल लेवल में भी अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं। प्राचार्य ने विद्यालय के खेल प्रशिक्षक रोहित कुमार एवम पवन कुमार को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

Mouni Roy Pics : Mouni Roy के ये लुक्स सर्दी में बढ़ा देंगे गर्मी, देखें ग्लैमरस तस्वीरें Sonia Gandhi Birthday : क्यों सोनिया के घरवाले राजीव गांधी के साथ शादी से हिचक रहे थे, नहीं चाहते थे कि ये रिश्ता आगे बढ़े Saanp Ki Kenchuli : सांप की केंचुल रंगीन नहीं बल्कि पारदर्शी क्यों, घर में इसे रखना अच्छा क्यों माना जाता है Ragini Khanna Birthday : जानिए कहां गुम है गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना, कभी छोटे पर्दे पर करती थीं राज Leopards Love Snake Meat : सांप खाना क्यों पसंद करते हैं चीता? क्या नहीं होता बॉडी पर जहर का असर? जानें शॉकिंग Facts