शेखपुरा न्यूज़

पोषण पखवाड़ा की सफलता को लेकर प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित

शेखपुरा। बुधवार को जिला परिषद सभागार में पोषण पखवाड़ा को सफल बनाने हेतु एक प्रशिक्षण-सह- कार्यशाला का आयोजन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस ,की अध्यक्षता में किया गया। जिसमे पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा करते हुए आगे के योजना पर चर्चा की गई। गौरतलब हो कि 9 मार्च से 23 मार्च तक जिले में पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आयोजित होने वाले विभिन्न प्रकार के गतिविधियों के द्वारा जन्म से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती माताओं के उपयुक्त पोषण हेतु तथा साथ ही शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।

ज्ञातव्य हो की वर्ष 2018 से प्रत्येक वर्ष पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है।बैठक के दौरान डेवलपमेंट पार्टनर पीरामल की टीम के द्वारा कार्यक्रम से संबंधित पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी प्रस्तावित गतिविधियों को प्रस्तुत कर चर्चा की गई । इसके तहत इस बैठक में पोषण पखवाड़ा के थीम “पोषण भी पढ़ाई भी” को ध्यान में रखते हुए कैसे योजना बनाए उसमें चर्चा भी की गई।

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने बैठक में उपस्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षकों को ग्रोथ रिपोर्ट दिखाते हुए कहा की कुछ बिंदुओं पर हमें और अधिक सुधार करने की जरूरत है ,जिसको प्राथमिकता देते हुए लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश सभी को दिया गया ।इस प्रशिक्षण में सभी प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला समन्वयक, पोषण विवेकानंद कुमार, सभी महिला पर्यवेक्षिका तथा पीरामल फाउंडेशन से सुजीत सुमन, सोनी झा, फेलो नीलकंठ आदि उपस्थिति थे ।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती