शेखपुरा न्यूज़

SP Baliram Kumar Chaudhary: नए एसपी ने पदभार संभाला, अवैध शराब और साइबर क्राइम पर अंकुश पहली प्राथमिकता,पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय से बना रहेगा अपराध पर नियंत्रण

शेखपुरा । मंगलवार को नए एसपी के रूप में भारतीय पुलिस सेवा 2014 बैच के अधिकारी बलिराम कुमार चौधरी ने पदभार ग्रहण कर लिया। जिला पुलिस कार्यालय में वे अपना पदभार ग्रहण किया। मौके पर उन्होंने सभी पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।

SP Baliram Kumar Chaudhary: नए एसपी ने पदभार संभाला, अवैध शराब और साइबर क्राइम पर अंकुश पहली प्राथमिकता,पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय से बना रहेगा अपराध पर नियंत्रण
पत्रकारों से बातचीत करते नए एसपी बलिराम कुमार चौधरी

जिले के विधि व्यवस्था की जानकारी भी ली। बाद में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अवैध शराब और साइबर क्राइम पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। जबकि अवैध खनन पर भी उनकी पैनी नजर रहेगी। इस तरह के मामलों पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी। नए एसपी ने कहा कि पुलिस पब्लिक फ्रेंडली को और मजबूत बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि पब्लिक और पुलिस के बीच समन्वय रहने पर पुलिस को अपराध नियंत्रण में सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के एक सिपाही से लेकर जिला स्तर के अधिकारी आम पब्लिक के साथ दोस्ताना संबंध स्थापित करेंगे। साथ ही पुलिस से शिकायत करने पहुंचे जनता के साथ अच्छा बर्ताव करेंगे।

इसको लेकर वे बाद में पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को अलग से ब्रीफिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिले में जन संवाद कार्यक्रम सुचारू रखा जाएगा।बता दें कि शेखपुरा के निवर्तमान एसपी कार्तिकेय शर्मा का स्थानांतरण पटना के अपराध अनुसंधान शाखा में कर दिया गया है। वहीं नए एसपी बलिराम कुमार चौधरी इससे पहले बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर के यहां परिसहाय के रूप में कार्यरत थे।वे रोहतास जिला के निवासी हैं । यहां से पहले नालंदा के हिलसा, शिवहर, किशनगंज इत्यादि जगहों पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में काम करते हुए पटना नगर क्षेत्र में एएसपी के रूप में भी काम किया। उसके बाद मुख्यमंत्री के सुरक्षा में भी रहे।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती