शेखपुरा न्यूज़

Jawahar Navoday Vidyalay: नवोदय विद्यालय के प्रांगण में रोटरी क्लब प्रोजेक्ट पॉजिटिव हेल्थ तथा हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित

शेखपुरा। मंगलवार को स्थानीय नवोदय विद्यालय के प्रांगण में रोटरी क्लब आफ शेखपुरा सेंट्रल के द्वारा प्रोजेक्ट पॉजिटिव हेल्थ तथा हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बृहत स्वास्थ्यवर्धक कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका एवं अन्य कर्मचारी गण का शुगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच ,हाइट एंड वेट लिया गया।

नवोदय विद्यालय के प्रांगण में रोटरी क्लब प्रोजेक्ट पॉजिटिव हेल्थ तथा हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित
पॉजिटिव हेल्थ तथा हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित

300 स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य जांच और मुफ्त में दवा वितरित

जवाहर नवोदय विद्यालय शेखपुरा के 300 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं मुफ्त में रोटरी क्लब के द्वारा दवाइयां वितरित की गई। कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए। आगत रोटेरियन अतिथियों को एवं रोटरी क्लब के डॉक्टरों को बुके एवं अंग वस्त्र प्रदान किए। रोटरी के प्रोटोकॉल के अनुसार काॅल ऑफ ऑडर के तहत राष्ट्रगान जन गण मन बच्चों के साथ वाद्ययंत्र पर गाया गया। तत्पश्चात विद्यालय व्यवस्था के अनुरूप दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम किया गया बच्चों ने अति मधुर स्वर में स्वागत गान गाकर आगत अतिथियों का स्वागत किया।

क्लब के अध्यक्ष संजीव कुमार एवं सचिव निरंजन कुमार पाण्डेय इस कार्यक्रम की अगुवाई करते दिखे। डॉक्टर मृगेंद्र प्रसाद सिंह स्वास्थ्य परिक्षण पर अपना सारगर्भित सुझाव दिए । विद्यालय के नर्सिंग स्टाफ रेणुका रमन सिन्हा का योगदान सराहनीय रहा। प्रोजेक्ट चेयरमैन रामाश्रय प्रसाद सिंह के द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य अवेयरनेस के बारे में बहुत सारी जानकारियां दी गई। मोबाइल से दूरी बनाने का सजेशन दिया गया स्वास्थ्य स्वच्छता एवं साफ सफाई पर विशेष बल देने की बात कही गई विद्यालय परिवार के समस्त कर्मी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाते नजर आए।

आंख के डॉक्टर अमित रंजन,डेंटल डेंटिस्ट आलोक कुमार, डॉक्टर आभा सिन्हा डिवाइन लाइट के संचालक रोटेरियन रोहित प्रसाद सिंह, रोटेरियन सुरेंद्र कुमार ,रोटेरियन महेंद्र कुमार आर्य, रोटेरियन उमेश भदानी, रोटेरियन सचिन शेरगिल रोटेरियन शंभू प्रसाद मंडल ,अपनी अपनी भूमिका का निर्वहन करते दिखे ।डॉ राजीव कुमार ,डॉक्टर संजय कुमार विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर अपना सुझाव दिए। अध्यक्ष भाषण में अध्यक्ष संजीव कुमार ने इस तरह के कार्यक्रम आगे भी करते रहने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम का समापन प्राचार्य के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती