शेखपुरा न्यूज़

सड़क किनारे खड़ी एक हाइवा में तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने मारा जोरदार टक्कर , बाईक सवार युवक बुरी तरह हुआ घायल

बरबीघा। शहर के बिहारशरीफ – सरमेरा एनएच की ओर जाने वाली सड़क में राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर अवस्थित आदित्य विजन मॉल के पास सड़क किनारे खड़ी एक हाइवा में एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दिया।हेलमेट नहीं पहने होने की वजह से बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

सड़क किनारे खड़ी एक हाइवा में तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने मारा जोरदार टक्कर , बाईक सवार युवक बुरी तरह हुआ घायल
बाईक सवार युवक बुरी तरह हुआ घायल

बाइक पर सवार गंभीर रूप से जख्मी युवक को स्थानीय लोगों की मदद से बरबीघा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से गंभीर स्थिति में देखते हुए उसे चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार बाद हायर सेंटर पावापुरी मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर किया गया।घायल युवक की पहचान शहरी क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ला में ही रहने वाले बरबीघा प्रखंड के कुसेढ़ी गांव निवासी नवीन सिंह के पुत्र 21 वर्षीय अनुभव कुमार के रूप में की गई।

घायल युवक की हालत चिंताजनक बताई गई है।सूत्रों ने बताया कि घायल युवक आदित्य विजन शेखपुरा में सेल्समैन के रूप में काम करता है। वह अपने घर से बाइक पर सवार होकर तेज गति में मिशन चौक की तरफ जा रहा था। तभी घटना घटी। इस बाबत बरबीघा थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर सुनील दत्त ने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी मिली है।युवक को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पावापुरी भेजा गया है।

Prateik Babbar Birthday : प्रतीक बब्बर आज मना रहे अपना जन्मदिन, जानें कैसा रहा उनका बॉलिवुड का सफर Yami Gautam Birthday : कभी IAS बनना चाहती थीं Yami Gautam, फिर एक विज्ञापन ने ऐसे बदली एक्ट्रेस की किस्मत Cars : 232 करोड़ की कार खरीद नहीं संकते तो क्या, आंखें तो ठंडी कर सकते हैं Best Show List : तारक मेहता’ या ‘अनुपमा’ कौन सा शो बना मोस्ट लाइक्ड की लिस्ट में नंबर 1 Mughal History : मुगल इतिहास की इन 3 रानियों की खूबसूरती का कायल था पूरा जमाना