शेखपुरा न्यूज़

5 सूत्री मांगो को लेकर सेविका और सहायिकाओं ने कलेक्ट्रेट के समक्ष की रोषपूर्ण प्रदर्शन

शेखपुरा। शनिवार को आंगनबाड़ी सेविका सहायिका कर्मचारी यूनियन एवं संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले स्थानीय ट्रेनिंग कॉलेज से बड़ी संख्या मे आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका प्रदर्शन करते हुए शहर के पटेल चौक, खांडपर ,कटरा चौक, चांदनी चौक होते कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर पहुंचे, जहां आंदोलनकारी अपने पाँच सूत्री मांगों के पक्ष में लगातार नारा लगाते हुए कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार को जाम कर दिया। साथ ही कलेक्ट्रेट के समक्ष रोष पूर्ण प्रदर्शन किया।

5 सूत्री मांगो को लेकर सेविका और सहायिकाओं ने कलेक्ट्रेट के समक्ष की रोषपूर्ण प्रदर्शन
कलेक्ट्रेट के समक्ष की रोषपूर्ण प्रदर्शन

आंदोलनकारी अपनी पांच सूत्री मांगो में सभी सेविका और सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने तथा जब तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया जा रहा है तब तक सेविका को 25000 रुपए और सहायिका को 18000 रुपए को वेतन देने की मांग कर रहे थे।आंदोलनकारी ने बताया कि बगल के राज्य झारखंड में 10000 प्रतिमा मानदेय दिया जा रहा है, जबकि बिहार के अंदर सेविका को 6000 के अंदर और सहायिका को 3000 के अंदर दिया जा रहा है। यह सरकार की नीति बिल्कुल गलत है, आंदोलनकारी ने यह भी कहा कि आज के समय में गांव के अंदर मजदूरों को प्रतिदिन ₹500 दिया जा रहा है और हमें मजदूर से भी खराब जिंदगी जीने के लिए सरकार वेबस कर रही है।

जबकि सरकार हम ही लोगों से मतगणना जातीय गणना बीएलओ का काम समेत जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनवाती है। आंदोलनकारी ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी। तब तक लगातार हड़ताल पर रहकर आंदोलन जारी रखेंगे। आंदोलनकारी ने अपनी पांच सूची मांगों का मांग पत्र जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी को सौंपा।आंदोलन में जिला अध्यक्ष इंदिरा कुमारी यूनियन के संरक्षक रमाशंकर सिंह अधिवक्ता, कुंदन कुमारी, मीरा कुमारी, हीरा कुमारी, संजू कुमारी ,कंचन कुमारी, अर्चना पांडेय, रेखा कुमारी, अनिता कुमारी, सुनीता कुमारी समेत जिले भर के बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका उपस्थित थे।

असली सोना, बनारसी दुपट्टा और कच्छ का स्टाइल…बेहद खास है राधिका मर्चेंट का विदाई लहंगा कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता