फैक्ट्सस्नेक फैक्ट्स

Snake Nevle ki Dushmani : बड़े से बड़े सांपों से भी कैसे जीत जाता है नेवला

सांप और नेवले की लड़ाई सदियों पुरानी है इतनी पुरानी की अब तो इनके बीच की जंग को देखते हुए इनसे जुड़ी उपमाएं दी जाती हैं.जब दो व्यक्ति आपस में झगड़ते हैं तो उन्हें सांप और नेवला समझ लिया जाता है.

पर क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर इस लड़ाई के पीछे का कारण क्या है और बड़े से बड़े सांपों (Why Mongoose Snakes Enemies) के सामने भी नेवला कैसे टिका रह जाता है

जैसे आपके मन में ये सवाल आए होंगे, उसी प्रकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कोरा पर भी लोगों के मन में ये सवाल (Saanp Nevle ki Dushmani) आए हैं. जिसकी वजह से किसी व्यक्ति ने कोरा पर इससे जुड़ा एक सवाल पूछ लिया और कुछ लोगों ने सवाल का जवाब भी दिया है

सांप और नेवले की लड़ाई आपने भी देखी होगी. इस लड़ाई में कभी सांप का पलड़ा भारी होता है कभी नेवले का इस दौरान दोनों ही लहू लुहान हो जाते है. ज्यादातर मामलों में नेवला सांप को मार देता है और जीत अधिकतर नेवले की ही होती है

सांप और नेवला एक दूसरे के जानी दुश्मन होते हैं और जब भी ये एक दूसरे के सामने होते हैं तो दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं. ये नेवला, किंग कोबरा तक को मार डालता है. कई बार, सांप, नेवले के बच्चों पर हमला कर के उन्हें खा जाता है.

Prateik Babbar Birthday : प्रतीक बब्बर आज मना रहे अपना जन्मदिन, जानें कैसा रहा उनका बॉलिवुड का सफर Yami Gautam Birthday : कभी IAS बनना चाहती थीं Yami Gautam, फिर एक विज्ञापन ने ऐसे बदली एक्ट्रेस की किस्मत Cars : 232 करोड़ की कार खरीद नहीं संकते तो क्या, आंखें तो ठंडी कर सकते हैं Best Show List : तारक मेहता’ या ‘अनुपमा’ कौन सा शो बना मोस्ट लाइक्ड की लिस्ट में नंबर 1 Mughal History : मुगल इतिहास की इन 3 रानियों की खूबसूरती का कायल था पूरा जमाना