फैक्ट्सस्नेक फैक्ट्स

Venomous Snakes : विषैले और जहरीले सांप में क्या फर्क होता है? जानिए अंतर

दुनिया में ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो विषैली हैं या फिर जहरीली हैं. आप कहेंगे कि ये दोनों शब्द तो एक जैसे ही हैं…दोनों ही जहर को दर्शा रहे हैं, तो फिर इनमें फर्क क्या होता है? आपने सांप के बारे में सुना होगा.

उसे विषैला कहा जाता है. पर मेंढक जैसे कुछ जीव जहरीले होते हैं. तो ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर Venom और Poison दोनों ही जहर हैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कोरा पर अक्सर लोग इसी तरह के सवाल पूछते हैं, जिनके बारे में सोचते सब हैं

ऐसा ही एक सवाल किसी ने किया- “विषैले और जहरीले सांप में क्या फर्क होता है?” एक बेहद विषैला सांप आपको किस करे तो आप मर जाएंगे, और एक बेहद जहरीले सांप को आप किस करें तो आप मर जाएंगे

जॉर्जिया नाम की एक यूजर ने लिखा- विष का अर्थ होता है जिसे इंसान के खून में इंजेक्ट किया जाए, तो उससे इंसान की मौत हो जाएगी वहीं जहर का अर्थ होता है जिसे खाने से इंसान की मौत हो जाए.

विषैला सांप जब काटता है, तो उसका विष खून में मिल जाता है और इंसान की मौत हो जाती है पर उसी विषैले सांप को दुनिया में कई जगहों पर खाया जाता है क्योंकि उनका मांस जहरीला नहीं होता. विष उनके दांतों से निकलता है जो विष ग्रंथि के अंदर होता है. सिर काट दिया जाए तो उसे लोग कई जगहों पर खा भी लेते हैं

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती