फैक्ट्स

Scorpion Farming : दुनिया रखती है गाय-भैंस, ये बंदा पालता है सांप-बिच्‍छू, 28 साल की उम्र में ही बन गया करोड़पति

नई दिल्‍ली. आपने लोगों को गाय, भैंस, बकरी और भेड़ पालते तो जरूर सुना होगा. क्‍या आपने सुना है कि कोई सांप और बिच्‍छू भी पालता (Scorpion Farming) है. वो भी शौक के लिए नहीं, बल्कि कमाई के लिए. मिस्र की राजधानी काहिरा में रहने वाले 28 साल के मोहम्‍मद हम्‍दी बोष्‍टा (Mohammed Hamdy Boshta) बिच्‍छू पालते हैं. मिस्र में अलग-अलग जगह बनाए उनके फार्मों पर करीब 80 हजार से ज्‍यादा बिच्‍छू हैं. इनके अलावा वो सांप भी पालते हैं. मोहम्‍मद हम्‍दी बिच्‍छू (Scorpion Venom) और सांपों का जहर बेचते हैं. इस धंधे ने उन्‍हें कुछ ही वर्षों में करोड़पति बना दिया है. बिच्‍छू के एक ग्राम जहर की कीमत (Scorpion Venom Price) ही 8 लाख रुपये से ज्‍यादा है.

मोहम्‍मद हम्‍दी बोष्‍टा की कंपनी, काहिरा वेनम कंपनी (Cairo Venom Company) का सालाना टर्नओवर करोड़ों रुपये हैं. काहिरा वेनम अमेरिका, ब्रिटेन सहित दुनिया के कई देशों की दवा कंपनियों को बिच्‍छू और सांप का जहर बेचती है. कंपनी को एक ग्राम सूखा जहर बनाने के लिए एक हजार बिच्‍छूओं की जरूरत होती है.

पढ़ाई छोड़ शुरू किया बिच्‍छू पालन
मोहम्मद हम्दी बोष्टा पुरातत्व में स्नातक की पढ़ाई कर रहे थे. बिच्‍छू उन्‍हें शुरू से ही आकर्षित करते थे. वे मिस्र के विशाल रेगिस्तान में बिच्छू पकड़ते थे. ऐसा करते हुए उनके दिमाग में बिच्‍छू के जहर का बिजनेस करने का विचार आया. उन्‍होंने पढ़ाई छोड़ बिच्‍छू पालना शुरू कर दिया. पहले उन्‍होंने काहिरा में एक फार्म बनाया. जब काम चल निकला तो वे फार्म बढ़ाते गए. बिच्‍छू के साथ ही उन्‍होंने सांप पालने भी शुरू कर दिए.

source : news 18

Prateik Babbar Birthday : प्रतीक बब्बर आज मना रहे अपना जन्मदिन, जानें कैसा रहा उनका बॉलिवुड का सफर Yami Gautam Birthday : कभी IAS बनना चाहती थीं Yami Gautam, फिर एक विज्ञापन ने ऐसे बदली एक्ट्रेस की किस्मत Cars : 232 करोड़ की कार खरीद नहीं संकते तो क्या, आंखें तो ठंडी कर सकते हैं Best Show List : तारक मेहता’ या ‘अनुपमा’ कौन सा शो बना मोस्ट लाइक्ड की लिस्ट में नंबर 1 Mughal History : मुगल इतिहास की इन 3 रानियों की खूबसूरती का कायल था पूरा जमाना