दुनिया की खबरें

Southern Regions of Ltaly : ’27 लाख रुपये ले लो, पर यहां बस जाओ’, स्वर्ग सी जगह पर रहने का ऑफर, जानिए कैसे पा सकते हैं मौका …

आप जब भी कहीं सुकून भरी जगह पर घूमने जाते होंगे, तो दिमाग में एक बात तो ज़रूर आती होगी- काश यहां हमेशा के लिए रह सकते! हालांकि ऐसा हो नहीं पाता है क्योंकि नौकरी-बिजनेस और तमाम चीज़ें ऐसी होती हैं, जो हमें वहां शिफ्ट नहीं होने देतीं. ऐसे में अगर कोई आपको पैसे देकर यहां रहने का ऑफर दे, तो शायद ही कोई ठुकरा पाएगा.

खूबसूरत बीचेज़ से घिरी हुई जन्नत की जगह पर रहना कौन नहीं चाहेगा? सोचिए अगर इसके लिए आपको पैसे भी मिल रहे हों तो बहुत से लोग तो आज ही बोरिया-बिस्तर बांधने को तैयार हो जाएंगे. हालांकि जो ऑफर मिल रहा है, वो इतना शानदार है कि इनकार करने से पहले सौ बार कोई सोचेगा. जन्नत जैसी एक जगह पर बसने के लिए भी सरकार 27 लाख रुपये दे रही है, है ना दिलचस्प प्रपोज़ल.

’27 लाख रुपये ले लो, पर यहां बस जाओ’

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुातबिक इटली के दक्षिणी इलाके में ये जगह मौजूद है, जहां लोगों को बसने के लिए बुला-बुलाकर पैसे दिए जा रहे हैं. इस जगह का नाम कैलेब्रिया है, जो सुंदर पहाड़ों और प्यारे-प्यारे गांवों से गुलज़ार है. यहां इतनी सुंदर बीचेज़ हैं कि लोग फोटो खिंचाते नहीं थकेंगे. यहां के प्रशासन ने गांवों में आबादी बढ़ाने के लिए जुलाई, 2021 में एक स्कीम लॉन्च की थी, जिसके तहत यहां बसने के लिए आने वाले लोगों को £26,000 यानि करीब 27 लाख रुपये दिए जाएंगे.

कैसे पा सकते हैं मौका?

इसके लिए जो लोग एप्लाई करेंगे, उनका 40 साल से नीचे होना ज़रूरी है और उन्होंने 90 दिन के भीतर ही यहां शिफ्ट करना होगा. जो भी यहां आएगा वो इस जगह पर या तो नौकरी करने या फिर नया बिजनेस सेटअप करने का कमिटमेंट देकर आएगा. इस पूरे ऑफर का मकसद ही लोकल इकोनॉमी को बढ़ाना है, ताकि यहां रहने वाले 2000 लोगों की ज़िंदगी बेहतर हो सके. उन्हें दी जाने वाली 27 लाख की रकम भी इकट्ठे नहीं मिलेगी, बल्कि हर महीने 1-1 लाख करके दी जाएगी.

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती