फैक्ट्सस्नेक फैक्ट्स

Snake Plant Planted in House : सांप के लिए नहीं, घर में इसलिए लगाया जाता है स्नेक प्लांट, आप भी जाने वजह

स्नेक प्लांट आप अधिकतर घर में लगा हुआ देख सकते हैं। यह एक बेहद ही खूबसूरत इंडोर प्लांट है, जो घर को आकर्षक और वातावरण को साफ बनाए रखता है। हालांकि, स्नेक प्लांट का नाम सुनकर लगता है जैसे इसका संबंध सांप से हो, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। यह पौधा इसलिए लगाया जाता है क्योंकि यह घर की हवा को शुद्ध करता है।

Advertisement

स्नेक प्लांट का क्या है सांप से संबंध:- स्नेक प्लांट को सांप का पौधा कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी पत्तियों का आकार और तेज किनारा देखने में कुछ-कुछ सांप के तरह दिखाई देता है। इसी कारण से इस पौधे को स्नेक प्लांट कहा जाता है। पर इस पौधे का सांप से किसी तरह का कोई संबंध नहीं है।

स्नेक प्लांट के हैं और भी कई नाम:- स्नेक प्लांट को सांप के पौधे के सिवा भी कई और नाम से जाना जाता है। इस पौधे को ’सास की जीभ’ के नाम से जानते हैं। तो वही ‘सेंट जॉर्ज की तलवार’ और ‘वाइपर के बॉलस्ट्रिंग हेम्प’ के नाम से भी लोग स्नेक प्लांट को जानते हैं। लेकिन इसका वास्तविक नाम ड्रेकेना ट्राइफसिआटा है।

आसान है इसका देखभाल:- स्नेक प्लांट का देखभाल करना बहुत ही आसान है। इसी वजह से इस पौधे को अक्सर घरेलू पौधे के रूप में रखा जाता है। क्योंकि इसको बहुत कम पानी और सूरज की रोशनी चाहिए होती है। इसी कारण से इसको अंधेरे कमरे और अपार्टमेंट में आसानी से प्लांट किया जा सकता है।

कब और किस तरह से लगा सकते हैं स्नेक प्लांट:- यह पौधा एक सदाबहार बारहमासी पौधा है। जो किसी भी समय आसानी के साथ प्लांट किया जा सकता है। इस पौधे को आप पते की कटिंग से लगा सकते हैं। स्नेक प्लांट का नया पौधा तैयार होने में लगभग 1 महीने का समय लग जाता है।

इसलिए लगाया जाता है घर में यह पौधा:- स्नेक प्लांट को आमतौर पर घर के अंदर लगाया जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह पौधा एक एयर प्यूरीफायर के तौर पर काम करता है। नासा के स्वच्छ वायु अध्ययन में पाया गया की ‘ड्रेकेना ट्राईफसिआटा’ यानी ‘स्नेक प्लांट’ में घर के अंदर की हवा को फिल्टर करने की क्षमता होती है। जो बीमार बिल्डिंग सिंड्रोम के प्रभाव में शामिल पांच मुख्य विशाक्त पदार्थ में से चार को हटा सकता है।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती