घटित अलग -अलग सड़क दुर्घटना में शिक्षिका सहित 3 लोग बुरी तरह घायल
शेखपुरा। शनिवार को घटित अलग – अलग सड़क दुर्घटना में एक शिक्षिका सहित तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों में गंभीर रूप से घायल शिक्षिका और एक अन्य को इलाज हेतु हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि घायल महिला शहर के पटेल चौक स्थित अपने आवास से बाइक पर सवार होकर अरियरी थाना क्षेत्र के जखौर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने जा रही थी।

रास्ते में शेखपुरा – शाहपुर मुख्य सड़क मार्ग पर सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने शिक्षिका के पुत्र को चकमा दे दिया। जिसके कारण बाईक चला रहा युवक संतुलन खो बैठा। साथ ही बाईक पर बैठी महिला सड़क पर जा गिरी। जिसमे वह बुरी तरह घायल हो गई। घायल शिक्षिका की पहचान अशोक कुमार की पत्नी 55 वर्षीय सुनीता कुमारी के रूप में की गई है।
शिक्षिका सहित 3 लोग घायल
घायल महिला की हालत नाजुक रहने के कारण उन्हें बेहतर इलाज हेतू हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उधर जिले के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलौनी गांव के समीप एक बेकाबू बाइक रास्ते से गुजर रहे राहगीर से जा टकराई। जिसमे राहगीर के साथ – साथ बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। घायल व्यक्ति बाईक पर सवार होकर निक्तवर्ती नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र के इसूआ गांव जा रहा था।तभी रास्ते में घटना घटी।
पुत्र के साथ बाइक पर पुत्र के साथ स्कूल जाने के दौरान घटी घटना
घायलों को पुलिस के सहयोग से इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया। जहां घायल बाईक सवार की पहचान इसुआ गांव निवासी लोरिक राम के पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई हैं। जबकि घायल राहगीर की पहचान गगौर के निवासी के रूप में हुई है। घायल बाईक सवार को बेहतर इलाज हेतु पावापुरी रेफर कर दिया गया है।