शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रतिनियुक्त मैजिस्ट्रेटों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक

शेखपुरा। गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मंथन सभागार में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रतिनियुक्त किये गये सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

लोकसभा चुनाव को सुचारु रुप से कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सेक्टर पदाधिकारियों को निदेश देते हुए कहा गया कि सभी मजिस्ट्रेट चुनाव से पूर्व अपने आवंटित मतदान केन्द्रों का कम से कम 03 बार स्थलीय भ्रमण करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही मतदान केन्द्रों पर पहुँच की स्थिति का आकलन कर रुट मैप बनाकर जिला को अविलम्ब उपलब्ध करायेंगे। साथ ही मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं एवं मोबाईल कनेक्टविटी की सुविधा का भी जायजा लेकर रिपोर्ट से उन्हे अवगत कराने का निदेश दिया गया।

इसके अतिरिक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रत्येक मतदान केन्द्रों के आसपास के बसाबट का भी दौरा करके उस मतदान केन्द्र के संबंध में भेद्यता मानचित्रण की स्थिति का भी आकलन कर अपना रिपोर्ट उन्हे बंद लिफाफे में समर्पित करेगे।अपने भ्रमण के समय आम लोगों से भी मुलाकात कर उन्हें सी विजिल ऐप , हेल्पलाईन नं॰ 1950 आदि के संबंध में जानकारियाँ प्रदान कर मतदाताओं के बीच स्वीप से संबंधित गतिविधियों का भी संचालन करना सुनिश्चित करेंगे।

बी॰एल॰ओ॰ के क्षेत्रीय कार्य पर भी नजर रखना उनका दायित्व होगा। वे अपने क्षेत्र में वोटर स्लिप के वितरण की स्थिति एवं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित गतिविधियों पर ध्यान रखते हुए प्रतिवेदन के माध्यम से जिलास्तरीय पदाधिकारी को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।उनके द्वारा एसडीओ एवं एसडीपीओ के स्तर से भी ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में भी स्थलीय भ्रमण कर जायजा लेने का निर्देश दिया गया। बैठक में एसपी , डीडीसी एडीएम सहित आदि उपस्थित थे।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती