Barbigha newsशेखपुरा न्यूज़

Saint Mary’s English School: तीन दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता मे दुसरे दिन तक येल्लो हाउस का दबदबा

बरबीघा। स्थानीय संत मेरिस इंग्लिश स्कूल के खेल मैदान में तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दुसरे दिन येल्लो हाउस 346 अंको के साथ प्रथम ब्लू हाउस 283 अंको के साथ द्वितीय रेड हाउस 268 अंको के साथ तृतीय, एवं ग्रीन हाउस 229 अंको के साथ चतुर्थ स्थान पर है सबसे दिलचस्प है की इस प्रतियोगिता में चारों हाउस के अंको में मात्र कुछ अंको का ही अंतर है मुकाबला काफी दिलचस्प होगा।

Saint Mary's English School: तीन दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता मे दुसरे दिन तक येल्लो हाउस का दबदबा
खेल-कूद प्रतियोगिता मे दुसरे दिन तक येल्लो हाउस का दबदबा

दूसरे दिन की प्रतियोगिता में 800 मीटर रेस सुपर सीनियर बालक वर्ग में हर्ष राज प्रथम, आलोक शंकर द्वितीय, रौशन कुमार तृतीय, 400 मीटर रेस सुपर सीनियर बालिका वर्ग में प्रतिज्ञा कुमारी प्रथम, कुमारी नैंसी द्वितीय, राखी कुमारी तृतीय, 50 मीटर रेस किडडीज़ बालक वर्ग में ऋषभ राज प्रथम, फिदा हुसैन अख्तर द्वितीय, अयांश कुमार तृतीय, हाय जम्प सीनियर बालक वर्ग में शाक्षम सिंह प्रथम, अमन कुमार द्वितीय, कन्हैया कुमार तृतीय, फ्रॉग जम्प जूनियर किडडीज़ बालक वर्ग में करुणेश कुमार प्रथम, कुमार युवराज द्वितीय, अनुराग कुमार तृतीय, फ्रॉग जम्प किडडीज़ बालक वर्ग में आरुष कुमार प्रथम, अवि कुमार द्वितीय, फिदा हुसैन अख्तर तृतीय,

50 मीटर रेस सब जूनियर बालक वर्ग में बिट्टू कुमार प्रथम, गुलशन कुमार द्वितीय, यश राज तृतीय, 50 मीटर रेस सीनियर किडडीज़ बालक वर्ग में प्रियांशु कुमार प्रथम, आयुष कुमार द्वितीय, सूरज कुमार तृतीय, हाय जम्प सुपर सीनियर बालक वर्ग में कुणाल कुमार प्रथम, साकेत कुमार द्वितीय, गौरव कुमार तृतीय,50 मीटर रेस जूनियर किडडीज़ बालक वर्ग में करुणेश कुमार प्रथम, अनुराग कुमार द्वितीय, देव कुमार तृतीय, बिस्किट बैटिंग किडडीज़ बालक वर्ग में फ़िदा हुसैन अख्तर प्रथम, ऋषभ राज द्वितीय, आरुष कुमार तृतीय, लौंग जम्प सुपर सीनियर बालक वर्ग में नीतीश कुमार प्रथम, हरिओम कुमार द्वितीय, रूपेश कुमार तृतीय, बिस्किट बैटिंग किडडीज़ बालिका वर्ग में अक्षिता प्रथम, परिधि कुमारी द्वितीय, अवनि श्री तृतीय, 50 मीटर रेस सब जूनियर बालिका वर्ग में सान्वी भारती प्रथम, अनन्या प्राची द्वितीय, शिवानी कुमारी तृतीय,

बॉल थ्रो जूनियर बालिका वर्ग में काजल कुमारी प्रथम, अयाना शहज़ाद द्वतीय, खुशी कुमारी तृतीय, कंट्री प्ले सीनियर किडडीज़ बालक वर्ग में युवराज कुमार प्रथम, सूरज कुमार द्वितीय, अंकित कुमार तृतीय, बॉल थ्रो जूनियर बालक वर्ग में आलोक कुमार प्रथम, प्रफुल कुमार द्वितीय, किशन कुमार तृतीय, कंट्री प्ले सीनियर किडडीज़ बालिका वर्ग में अन्वी राज प्रथम, मरियम सबा द्वितीय, सान्वी कुमारी द्वितीय, तासु कुमारी द्वितीय, कंट्री प्ले सब जूनियर बालिका वर्ग में सान्वी कुमारी प्रथम, हंशिका भारती द्वितीय, मुस्कान कुमारी तृतीय, कंट्री प्ले सब जूनियर बालक वर्ग में शिवम कुमार प्रथम, गुलशन कुमार द्वितीय, शंकर राज तृतीय, ऋषभ तृतीय, 100 मीटर सुपर सीनियर बालक वर्ग में मोहित कुमार प्रथम, यदु कृष्णा द्वितीय, अंश राज तृतीय, डिस्कस थ्रो सुपर सीनियर बालिका वर्ग में जिज्ञासा कुमारी प्रथम, अनामिका भारती द्वितीय, साक्षी कुमारी तृतीय, 800 मीटर रेस सीनियर बालक वर्ग में दिव्यांशु कुमार प्रथम, प्रियांशु कुमार द्वितीय, साहिल कुमार तृतीय,

100 मीटर रेस सुपर जूनियर बालक वर्ग में हर्ष राज प्रथम, अमनदीप कुमार द्वितीय, माधव कुमार तृतीय, डिस्कस थ्रो सुपर सीनियर बालक वर्ग में हरिओम कुमार प्रथम, रौशन कुमार द्वितीय, रौशन कुमार तृतीय, 200 मीटर सुपर सीनियर बालिका वर्ग में खुशी कुमारी प्रथम, प्रतिज्ञा कुमारी द्वितीय, रानी कुमारी तृतीय,100 मीटर रेस सीनियर बालिका वर्ग में शालू कुमारी प्रथम, अदिति कुमारी द्वितीय, प्रिय कुमारी तृतीय, शॉर्ट पुट सुपर सीनियर बालक वर्ग में हरिओम कुमार प्रथम, रौशन कुमार द्वितीय, आदित्या राज तृतीय,100 मीटर रेस सुपर जूनियर बालिका वर्ग में अनमोल कुमारी प्रथम, सुहानी कुमारी द्वितीय, परी प्रसार तृतीय, 100 मीटर रेस जूनियर बालिका वर्ग में काजल कुमारी प्रथम, श्रुति कुमारी द्वितीय, हसीना कुमारी तृतीय, शॉर्ट पुट सीनियर बालक वर्ग में हिमांशु कुमार प्रथम, सत्यम कुमार द्वितीय, मानस भारती तृतीय, 100 मीटर रेस सब जूनियर बालिका वर्ग में सोनाली कुमारी प्रथम, सोनल कुमारी द्वितीय, परी कुमारी तृतीय स्थान। इस प्रतियोगिता का समापन 20 दिसम्बर को भव्य समारोह के साथ किया जाएगा ।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती