शेखपुरा न्यूज़

World leprosy day : विश्व कुष्ठ दिवस पर कुष्ठ रोगियों के बीच रेडक्रॉस के तरफ से कंबल और हाईजीन किट्स वितरित

शेखपुरा। मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि और विश्व कुष्ठ दिवस के मौके पर सदर अस्पताल परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल के निकट कुष्ठ रोगियों के बीच मुफ्त में कंबल तथा हाईजीन किट्स का वितरण शिविर लगाकर किया गया। रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता सोसाइटी के चेयरमैन तथा पूर्व सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह ने की

World leprosy day : विश्व कुष्ठ दिवस पर कुष्ठ रोगियों के बीच रेडक्रॉस के तरफ से कंबल और हाईजीन किट्स वितरित
फोटो -4 कंबल वितरण शिविर में पूर्व सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह सहित अन्य

जबकि इस मौके पर शेखपुरा के एसीएमओ डॉ रविशंकर शर्मा , मुंगेर के पूर्व सिविल सर्जन डॉ के पुरुषोत्तम , आरडी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ रामकांत प्रसाद सिंह ,सोसाइटी के सचिव डॉ रामाश्रय प्रसाद सिंह , डॉ प्रिय रंजन , सुरेंद्र प्रसाद ,शंभू मंडल ,सुशांत कुमार ,रौशन कुमार, सचिन सेरगिल ,प्रमोद कुमार सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया।इस मौके पर 40 कुष्ठ रोगियों के बीच कंबल और हाईजीन किट्स वितरित किया गया। इस बाबत सोसाइटी के चेयरमैन ने कहा कि शिविर में उपस्थित लोगो ने कुष्ठ रोगियों के साथ भेदभाव मिटाने का भी सामूहिक संकल्प लिया।

जबकि अंग्रेजों से देश को गुलामी से आजाद कराने वाले राष्ट्रपिता महात्मा बापू की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने बताया कि इस जिले के 300 कुष्ठ रोगियों जो कि इस रोग के कारण दिव्यांग हो गए है।उन्हे सरकार द्वारा प्रति माह 1500 रुपए की राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जा रही है। जिन्हे दिव्यांगता प्रमाण पत्र पूर्व में दिया जा चुका है। कुष्ठ रोग के कारण दिव्यांग हो चुके दर्जन भर कुष्ठ रोगियों के बाल बच्चों को भी एक -एक हजार रुपए की राशि प्रोत्साहन के रूप में प्रति माह सरकार मुहैया करा रही है। जबकि कुष्ठ रोग के कारण दिव्यांग हो चुके परिवार के लोगों को रोजगार सृजन करने हेतु 20 से 25 हजार रुपए की राशि सस्ते दरों पर ऋण मुहैया कराया जा रहा है।उन्होंने कहा कि लोगो को अपनी जेहन से इस बात को निकाल देना है कि रोग छुआछूत का रोग है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती