Barbigha newsशेखपुरा न्यूज़

Shekhopur Sarai/ Barbigha : विधुत फिडर में साफ – सफाई कार्य के चलते 5 घंटों तक लगातार विधुत आपूर्ति रहेगी ठप्प

शेखोपुरसराय । स्थानीय विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के पांची और निमी फीडर में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसके कारण सुबह 10 बजे से अपराहन 3 बजे तक शेखोपुर सराय और बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के लगभग 1 लाख की आबादी प्रभावित होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता मो नेसार अहमद ने बताया कि फिडर में पेड़ों की कटाई छटाई किए जाने के कारण यह कदम उठाया गया है।

Shekhopur Sarai : विधुत फिडर में साफ - सफाई कार्य के चलते 5 घंटों तक लगातार विधुत आपूर्ति रहेगी ठप्प
3 बजे तक विधुत आपूर्ति रहेगी ठप्प

ताकि शॉट सर्किट की घटना या कोई बड़ी दुर्घटना न हों तथा जानमाल की क्षति न पहुंच पाए। साथ ही इससे होने वाले हादसों से बचाव की दिशा में ऐसा कदम उठाया गया है। इसको लेकर प्रशाखा क्षेत्र के सभी मानव बल के कारीगरों को लगाया गया है । सभी कारीगरों को 8 बजे ही ओनामा ग्रिड पहुंचने का निर्देश दिया गया है। उसी दिन कटाई छटाई का काम सवेरे 10 बजे से शुरू किया जायेगा। जो कि अपराहन 3 बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इन दोनो विधुत फिडर से जुड़े गांव के विधुत उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि भीषण गर्मी को देखते हुए सुबह की पानी का स्टॉक अपने घरों में जमा कर ले। साथ ही विधुत से संबंधित अन्य जरूरत के कार्य पूर्ण कर ले। ताकि विधुत गुल रहने की अवधि में विधुत की कमी महसूस न हो।

असली सोना, बनारसी दुपट्टा और कच्छ का स्टाइल…बेहद खास है राधिका मर्चेंट का विदाई लहंगा कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता