शेखपुरा न्यूज़

Korma thana: गगौर गांव स्थित पानी से भरे तालाब में डूबने से 12 साल की बच्ची की मौत,गोताखोरों की सहायता से निकाली गई लाश

शेखपुरा। सोमवार को जिले के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत गगौर गांव स्थित पानी से भरे एक तालाब में नहाने के दौरान डूबने से एक 12 वर्षीय बालिका सुहानी कुमारी की मौत हो गई।मृतका गांव के मिथिलेश केवट की पुत्री बताई गई है। तीन भाई – बहन के सुहानी सबसे बड़ी थी।

Korma thana: गगौर गांव स्थित पानी से भरे तालाब में डूबने से 12 साल की बच्ची की मौत,गोताखोरों की सहायता से निकाली गई लाश
तालाब में डूबने से 12 साल की बच्ची की मौत

इस बाबत ग्रामीण तथा पंचायत समिति सदस्य पुजारी कुमार ने बताया कि चैती छठ के अंतिम दिन उगते सूर्य को अर्घ्य प्रदान करने हेतु मृतका के परिवार के लोग गांव के एक तालाब के घाट पर पहुंचे थे। उन लोगो के साथ सुहानी भी छठ घाट पर आई थी। छठ का अर्घ्य समाप्त होने के बाद सुहानी अकेले पानी से भरे तालाब में नहाने लगी। उसी दौरान गहरे पानी में पाव चले जाने के कारण वह डूब गई। उन्होंने बताया कि तालाब की गहराई लगभग 12 से 15 फीट नीचे है।बाद में गांव वालों को घटना की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन द्वारा तैनात गोताखोरों ने लगभग एक घंटे के अथक प्रयास के बाद मृतका के शव को तालाब से निकाला।

घटना की सूचना मिलने के बाद कोरमा थाना अध्यक्ष आयुष कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया गया। इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मृतका के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दी है।उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में एक यू डी केस स्थानीय थाना में अंकित की जा रही है।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती