शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura News : बेकाबू हाइवा और बाईक के बीच टक्कर में 2 मैट्रिक परीक्षार्थी घायल, गंभीरावस्था में एक छात्र हायर सेंटर रेफर

शेखपुरा। शुक्रवार को जिले के शेखपुरा – बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर हथियावा ओपी क्षेत्र अंतर्गत टाटी नदी पुल के समीप एक बेकाबू हाइवा और बाईक के बीच आमने – सामने हुई टक्कर में बाईक पर सवार मैट्रिक परीक्षा के 2 परीक्षार्थी बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगो की सहायता से इलाज हेतु रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया।

जहां घायल छात्रों की पहचान शेखपुरा शहर के कच्ची रोड निवासी सुरेंद्र राम के पुत्र नीतीश कुमार तथा उसी मुहल्ले में अपना मकान बनाकर रह रहे अरियरी प्रखंड के विमान गांव निवासी धर्मेंद्र राम के पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में की गई।

सूत्रों ने बताया कि दोनो घायल परीक्षार्थी डीएम हाई स्कूल शेखपुरा का छात्र है। दोनो परीक्षा देने एक साथ बाइक पर सवार होकर बरबीघा शहर के टाउन हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर जा रहा था। तभी रास्ते में बरबीघा की ओर से तेज गति में आ रहे एक हाइवा ट्रक ने युवक के बाईक को जबर्दस्त ठोकर मार दिया। जिसके कारण दोनो घायल हो गया।घटना के तुरंत बाद हाइवा चालक वाहन लेकर शेखपुरा की ओर भाग निकला।

उधर रेफरल अस्पताल बरबीघा के चिकित्सकों ने घायलों में गंभीर रूप से घायल छात्र नीरज कुमार को प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस बाबत हथियावा ओपी अध्यक्ष ने बताया कि घटना के संबंध में उन्हे अब तक कोई सूचना नही मिली है। इस संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती