शेखपुरा न्यूज़

लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांगो की समीक्षा बैठक संपन्न

शेखपुरा। मंगलवार को एडीएम सियाराम सिंह द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में आयोजित की गई।

बैठक के दौरान एडीएम ने निर्वाचन हेतु स्वीप कंटेन्ट का विभिन्न माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिक-से-अधिक निर्वाचको को भाग लेने हेतु प्रेरित करने तथा पिछले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में ऐसे मतदान केन्द्र जहां कम मतदान हुआ है उस क्षेत्र के लोगों के मध्य मतदान के प्रति विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

मतदान सामग्री कोषांग की समीक्षा में एडीएम ने कहा कि मतदान में जरूरी सामग्रियों की सूची तैयार करें, ताकि मतदान के लिए आवश्यक सामग्रियों के पैकेट ससमय तैयार किया जा सके। उन्होने कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी को कार्मिकों के प्रशिक्षण पूर्व की सारी तैयारी पूर्ण करने का आदेश भी दिया।

सभी कार्यालय प्रधान को अपने कार्यालय के कर्मियों का डाटावेस को ससमय कार्मिक कोषांग को उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिए , अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। नोडल पदाधिकारी वाहन कोषांग को वाहन की आवश्यकताओं का आकलन करने सहित अन्य तैयारियों को पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

मीडिया कोषांग के नोडल को निर्वाचन आयोग से प्राप्त प्रचार सामग्री को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम सहित सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफाॅर्म के माध्यम से प्रचार प्रसार करने का निदेश दिया गया। उन्होने सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी को चुनाव संबधी दायित्वों का ससमय निर्वहन करने का निदेश दिया।

उक्त बैठक में भूअर्जन पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी सामग्री कोषांग, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं कर्मी आदि उपस्थित थे।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती