मनोरंजन

Shweta Tiwari Pain Spilled : दो शादियां टूटने के बाद छलका श्वेता तिवारी का दर्द, कहा- बेटी के सामने मेरे साथ हुआ….

टीवी की फिटनेस क्वीन के नाम से मशहूर श्वेता तिवारी का ग्लैमर्स अंदाज किसी से छिपा हुआ नहीं है। टीवी पर घर की बहू और सोशल मीडिया पर बेबो बनकर छाने वाली श्वेता तिवारी की रियल लाइफ किसी से छिपी हुई नहीं है। श्वेता ने एक नहीं बल्कि दो शादियां की और दोनों ही शादियों से उन्हें एक-एक बच्चा हुआ। दो बार दुल्हन और मां बनने के बाद श्वेता तिवारी ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बड़ा खुलासा किया है।

एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान श्वेता तिवारी ने खुलासा किया कि उन्होंने दोनों बार शादी में गलत फैसला लिया है। इसका प्रभाव उनके मानसिक और शारीरिक दोनों पर पड़ा। अपनी पहली शादी के बारे में बात करते हुए श्वेता की आंखें नम हो गईं और उन्होंने कहा कि उनके साथ राजा चौधरी ने किस तरह की बदसलूकी की इसकी गवाह उनकी बेटी हैं।

श्वेता तिवारी ने कहा, ‘मेरी बेटी पलक जब महज 6 साल की उम्र की थी तब से ही उसने मुझे अपने पिता के हाथों कई बार पीटते हुए देखा है। पलक ने वो सबकुछ देखा है कि कैसे घर में पुलिस आ रही है, उसकी मां पुलिस थाने जा रही है।’

सिर्फ बेटी ही नहीं श्वेता ने कहा कि उनका 4 साल का बेटा रेयांश भी इस बारे में सबकुछ जानता है। बता दें कि श्वेता तिवारी की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी। राजा और श्वेता की एक बेटी पलक है। पलक ने पिछले दिनों ही एक सॉन्ग के जरिए पर्दे पर डेब्यू किया है। वहीं, दूसरी ने दूसरी शादी अभिनव कोहली से की थी। अभिवन और श्वेता का एक बेटा रेयांश है।

Prateik Babbar Birthday : प्रतीक बब्बर आज मना रहे अपना जन्मदिन, जानें कैसा रहा उनका बॉलिवुड का सफर Yami Gautam Birthday : कभी IAS बनना चाहती थीं Yami Gautam, फिर एक विज्ञापन ने ऐसे बदली एक्ट्रेस की किस्मत Cars : 232 करोड़ की कार खरीद नहीं संकते तो क्या, आंखें तो ठंडी कर सकते हैं Best Show List : तारक मेहता’ या ‘अनुपमा’ कौन सा शो बना मोस्ट लाइक्ड की लिस्ट में नंबर 1 Mughal History : मुगल इतिहास की इन 3 रानियों की खूबसूरती का कायल था पूरा जमाना