टीवी शो & सीरियलमनोरंजनविडियोज़

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Actress : TMKOC फेम सोनू ने कर ली शादी, लाल जोड़े में शेयर की फोटोज

टीवी के फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हर कोई दीवाना है। कई सालों से चल रहे सीरियल को दर्शक आज भी बहुत पसंद करते हैं। सीरीयल्स को जैसे-जैसे साल बीत रहे हैं इसमें काम करने वाले एक्टर्स को लेकर कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। पहले टप्पू और बबीता जी के अफेयर्स की खबरें आई और अब भोली-भाली, क्यूट सी दिखने वाली सोनू को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। तारक मेहता में सोनू का किरदार निभाने वाली झील मेहता की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। झील मेहता की इन तस्वीरों को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने शादी कर ली है।

झील ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कुछ तस्वीरों को शेयर किया है। इन तस्वीरों में झील लाल रंग के सुर्ख जोड़े में दिख रही हैं। लाल जोड़े में झील की ये तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं। फैन्स का कहना है कि उन्होंने चुपचाप शादी कर दी हैं। हालांकि यह सच्चाई नहीं है। झील ने ये फोटोशूट अपनी मेकअप प्रेक्टिस के लिए करवाया था। बता दें कि झील मेहता एक्टर होने के साथ-साथ मेकअप आर्टिस्ट भी हैं ऐसे में उन्होंने ब्राइडल मेकअप के साथ जोड़े में दुल्हन वाला लुक दिया है।

वर्क फ्रंट की बात करें झील मेहता अब तक दो टीवी सीरीयल्स में काम कर चुकी हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अलावा झील ने चलदी दा नाम गड्ढी में भी काम किया है। एक्टिंग के अलावा झील सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और फैन्स के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। पिछले दिनों झील का एक वेस्टर्न ड्रेस में फोटो लोगों को काफी पसंद आया था।

Mouni Roy Pics : Mouni Roy के ये लुक्स सर्दी में बढ़ा देंगे गर्मी, देखें ग्लैमरस तस्वीरें Sonia Gandhi Birthday : क्यों सोनिया के घरवाले राजीव गांधी के साथ शादी से हिचक रहे थे, नहीं चाहते थे कि ये रिश्ता आगे बढ़े Saanp Ki Kenchuli : सांप की केंचुल रंगीन नहीं बल्कि पारदर्शी क्यों, घर में इसे रखना अच्छा क्यों माना जाता है Ragini Khanna Birthday : जानिए कहां गुम है गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना, कभी छोटे पर्दे पर करती थीं राज Leopards Love Snake Meat : सांप खाना क्यों पसंद करते हैं चीता? क्या नहीं होता बॉडी पर जहर का असर? जानें शॉकिंग Facts