मनोरंजन

Malaika Arora son : सलमान खान से मिलती है मलाइका अरोड़ा के बड़े बेटे की शक्ल

अरबाज खान और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की शादी साल 1998 में हुई थी जिनसे इनका एक बेटा भी है जिनका नाम अरहान खान है। अरहान खान 19 साल के हैं तो वहीं शादी के कुछ साल के बाद मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान भी एक दूसरे से अलग हो गए लेकिन यह दोनों ही अपने बेटे के लिए आज भी समय निकालते हैं सलमान खान अपनी आगे की स्टडी के लिए विदेश गए हुए थे तो वही वह छुट्टी मनाने के लिए अपने माता पिता के पास अपने परिवार के साथ अपना समय बिताते हैं।

दिखता है सलमान की तरह

अरबाज खान मलाइका अरोड़ा का बेटा की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आई पार्टी में वह काफी हैंडसम लग रहे थे जहां वह अपने अंकल से भी कम नहीं दिख रहे थे उनके लुक को देखकर यह कहना भी गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में बड़े बड़े अभिनेताओं को अरहान खान मात दे सकते हैं और उनके अंकल यानी कि सोहेल खान की पार्टी में अरहान खान में एक चीज जो नोटिस करने वाली थी वह थी उनकी लंबाई वह अपने पिता के करीब पहुंचते हुए दिखाई देते हैं ।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें

अरहान की तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई है और इस पार्टी में अरहान खान को एक कैजुअल ड्रेस में भी देखा गया है जब उन्होंने काले रंग की ड्रेस पहनी हुई थी और उसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे वही सोहेल खान की पार्टी में अरहान खान काले रंग की शर्ट के साथ काफी ज्यादा हैंडसम लग रहे थे साथ ही उन्होंने काले रंग की जैकेट भी पहनी हुई थी! इस ब्लैक रंग की ड्रेस में अरहान खान किसी बड़े अभिनेता से कम नहीं दिख रहे थे वहीं दूसरी ओर ब्लैक शर्ट के साथ ही मलाइका अरोड़ा के बेटे ने ब्लैक रंग की pant भी पहनी हुई थी और उनका यह स्टाइल काफी अलग लग रहा था ।ऐसे में यह उनका लुक देखकर लोगो का कहना है कि आने वाले समय में अरहान खान इंडस्ट्री में अपनी लुकिंग की वजह से बड़े-बड़े अभी टक्कर दे सकते है।

Prateik Babbar Birthday : प्रतीक बब्बर आज मना रहे अपना जन्मदिन, जानें कैसा रहा उनका बॉलिवुड का सफर Yami Gautam Birthday : कभी IAS बनना चाहती थीं Yami Gautam, फिर एक विज्ञापन ने ऐसे बदली एक्ट्रेस की किस्मत Cars : 232 करोड़ की कार खरीद नहीं संकते तो क्या, आंखें तो ठंडी कर सकते हैं Best Show List : तारक मेहता’ या ‘अनुपमा’ कौन सा शो बना मोस्ट लाइक्ड की लिस्ट में नंबर 1 Mughal History : मुगल इतिहास की इन 3 रानियों की खूबसूरती का कायल था पूरा जमाना