TIGER 3 Salman Khan Movie : धमाकेदार एक्शन और जबरदस्त कहानी छू पाएगी दिल! फैंस को कैसी लगी सलमान-कैटरीना की फिल्म
Tiger 3: सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 आज यानी 12 दिसंबर को रिलीज हो गयी है। दिवाली के मौके पर सलमान की यह फ्रेंचाईजी फिल्म किस तरह ब्लास्ट करती है यह देखना दिलचस्प है। फिल्म को लेकर लोगों पर अलग लेवल का जादू बरकरार है और ऐसे में दिवाली गिफ्ट पाकर सोशल मीडिया पर फैंस इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। सलमान और कैटरीना की फिल्म में इमरान हाशमी विलेन के किरदार में अपना पत्ता जमाने में कामयाब हुए हैं और अगर उन्हें फिल्म की जान कहें तो कहना गलत नहीं होगा। अगर आप इस फ्रेंचाईजी को देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आइए जानते हैं लोगों को कैसी लगी यह फिल्म।

आखिर क्यों खास है यह फ़िल्म
किस फिल्म की बात करें तो टाइगर 3 वाकई एक धमाकेदार एक्शन फिल्म है सलमान खान अपने एक्शन अंदाज से लोगों का दिल जीते हुए नजर आए हैं वहीं दूसरी तरफ विलेन के किरदार में इमरान हाशमी को देख लोग चीटियां बजाने पर मजबूर है या फिल्म निश्चित तौर पर उन फैंस के लिए किसी ठोस से काम नहीं है जो सलमान के फिल्म में कुछ अलग देखना चाहते थे फिल्म की खासियत की बात करें तो निश्चित तौर पर शाहरुख खान का कैमियो लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है न सिर्फ शाहरुख वाकी रितिक रोशन की फिल्म में कैमियो अंदाज से छा गए हैं एक साथ इतने तारा की फिल्म को भला लोगों से पॉजिटिव रिस्पांस मिलना तो लाजमी है
सोशल मीडिया पर ट्रेंड में आई सलमान की फिल्म
मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 2 घंटे 22 मिनट की बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म आपको सीट पर बांधकर बैठने के लिए मजबूत कर देगी। वहीं सलमान खान के एक्शन पैक को देखने के बाद आप तालियां बजाने को मजबूर हो जाएंगे। पठान की तरह स्पाई यूनिवर्स किया फिल्म भी आपके दिल को जीतने लेने के लिए काफी है। कैटरीना कैफ और सलमान खान की जोड़ी तो हमेशा से एवरग्रीन रही है और एक बार फिर उन्होंने खुद को साबित किया। विलेन के किरदार में इमरान हाशमी भी लोगों को काफी पसंद आए हैं। जहां कुछ यूजर्स इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं वहीं दावा किया जा रहा है कि फिल्म 1000 करोड़ कलेक्शन करेगी। दूसरी तरफ कुछ लोग इसे ठीक-ठाक फिल्म बता रहे हैं।