मनोरंजनविडियोज़

TRP LIST WEEK 45 : GHKKPM के बाद इन शो ने तोड़ा ‘अनुपमा’ का घमंड, चौथे नंबर पर गिरा शो

गुम है किसी के प्यार में

‘गुम है किसी के प्यार में’ ने लगातार चौथे सप्ताह पहले नंबर पर जगह बनाई। शो को 2.3 रेटिंग हासिल हुई।

तेरी मेरी डोरियां

‘तेरी मेरी डोरियां’ भी लगातार तीसरे सप्ताह दूसरे स्थान पर रहा। शो को 2.0 रेटिंग हासिल हुई।

इमली

‘इमली’ को इस सप्ताह 2.0 रेटिंग हासिल हुई। शो ने इस बार टीआरपी लिस्ट में जबरदस्त छलांग मारी है।

अनुपमा’

‘अनुपमा’ की हालत इस सप्ताह और भी खस्ता दिखी। शो 1.9 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर रहा।

पंड्या स्टोर

‘पंड्या स्टोर’ 1.8 रेटिंग के साथ पांचवे स्थान पर दिखाई दिया। बता दें कि शो की हालत पहले के मुकाबले ठीक दिखी।

ये रिश्ता क्या कहलाता है

“ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस सप्ताह 1.7 रेटिंग के साथ छठे स्थान पर दिखाई दिया।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इस सप्ताह 1.8 रेटिंग के साथ सातवें स्थान पर दिखाई दिया।

कुंडली भाग्य

‘कुंडली भाग्य’ को इस हफ्ते 1.7 रेटिंग के साथ आठवें स्थान से काम चलाना पड़ा। शो की रेटिंग फिर से गिरनी शुरू हो गई है।

Prateik Babbar Birthday : प्रतीक बब्बर आज मना रहे अपना जन्मदिन, जानें कैसा रहा उनका बॉलिवुड का सफर Yami Gautam Birthday : कभी IAS बनना चाहती थीं Yami Gautam, फिर एक विज्ञापन ने ऐसे बदली एक्ट्रेस की किस्मत Cars : 232 करोड़ की कार खरीद नहीं संकते तो क्या, आंखें तो ठंडी कर सकते हैं Best Show List : तारक मेहता’ या ‘अनुपमा’ कौन सा शो बना मोस्ट लाइक्ड की लिस्ट में नंबर 1 Mughal History : मुगल इतिहास की इन 3 रानियों की खूबसूरती का कायल था पूरा जमाना