शेखपुरा आस-पास

बेकाबू हाइवा ने 6 वर्षीय बच्ची को कुचला,मौके पर हुई मौत, घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

शेखपुरा। रविवार को जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत कसार थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के समीप शेखपुरा – ससबहना मुख्य सड़क मार्ग पर एक बेकाबू हाइवा ट्रक ने एक 6 वर्षीय बच्ची को बुरी तरह कुचल दिया। जिसके कारण मौके पर ही बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

घटना तब हुई जब बच्ची सड़क किनारे खेल रही थी और हाइवा का चालक गिट्टी लाने वाहन लेकर तेज गति में शेखपुरा की तरफ से चांदी पहाड़ पर जा रहा था। घटना के बाद हाइवा का चालक वाहन लेकर निकल भागने लगा। जिसे ग्रामीणों ने खदेड़कर ससबहना गांव के निकट से पकड़ लिया गया। लेकिन वाहन का चालक हाइवा से कूदकर निकल भागने में सफल हो गया।

मृतका की पहचान वृंदावन गांव निवासी अजय राम की पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में की गई है। बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के विरोध में शेखपुरा – ससबहना मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीण इस सड़क मार्ग पर हाइवा के चलने पर रोक लगाने,गांव के समीप स्पीड ब्रेकर बनाने,गुजरने वाले वाहनों के गति सीमा कम करने तथा मृतका के आश्रित परिवार को अविलंब सरकारी मुआवजा राशि देने की मांग कर रहे है। घटनास्थल पर कसार ,अरियरी, शेखपुरा सहित अन्य थाना पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने बुझाने में जुट हैं।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती