शेखपुरा न्यूज़

साइबर फ्रॉड गिरोह के बदमाश को पुलिस ने खदेड़कर धर दबोचा,पास से डाटा बेस और कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद, गस्ती के दौरान पुलिस टीम को देखकर भागने लगा था

शेखपुरा। जिले के शेखोपुर सराय थाना पुलिस ने अंतरजिला साइबर फ्रॉड गिरोह के एक बदमाश को खदेड़कर धर दबोचा। छापामारी का नेतृत्व थाना में तैनात पुलिस सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने किया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के पांची गांव निवासी विजय मिस्त्री के पुत्र अभय कुमार उर्फ लाली बताया गया है। तलाशी के दौरान युवक के पास साइबर ठगी से संबंधित डाटा बेस ,कई आपत्तिजनक सामग्रियों के साथ मोबाइल बरामद किया गया है।

इस बाबत पुलिस सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में गस्ती के दौरान मीर बीघा मोड़ के समीप जब पुलिस टीम पहुंची। तब पुलिस को मोड पर खड़ा युवक के ऊपर संदेह हुआ। संदिग्ध युवक को जब पुलिस रुकने का इशारा किया तो युवक रुकने के बजाय भागने लगा। युवक को भागते देख गस्ती टीम में शामिल पुलिस कर्मियों के युवक को खदेड़कर धर दबोचा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक मोबाइल धारकों के अलावा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले लोगो को सस्ते दरों पर विभिन्न बैंकों से ऋण दिलाने के नाम पर भोले भाले लोगो के बैंक खाता से रुपयों की ठगी किया करता था।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार फ्रॉड से पूछताछ कर उसके निशानदेही पर अन्य बदमाशों की तालाश संदिग्ध ठिकानों पर की जा रही है।उसके पास से बरामद आपत्ति जनक सामानों को जब्त कर एक प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज की गई है। साथ ही उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती